Online education essay in hindi | ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 500 शब्दो मेंOnline education essay in hindi | ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 500 शब्दो में

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध :

Online education essay in hindi प्रस्तावना :

कोरोना वायरस महामारी के दौर में जब सभी देशों में लॉकडाउन लगा तो छात्रों की शिक्षा को लेकर सभी चिंता करने लग गए

तभी नई रोशनी की उम्मीद ऑनलाइन शिक्षा के रूप में सामने आई हालांकि ऑनलाइन शिक्षा कई वर्ष पहले से भी कुछ देशों में विभिन्न स्वरूप में प्रचलित थी लेकिन भारत के लिए यह पूरी तरह से एकदम नया था।

ONLINE शिक्षा के विभिन्न स्वरूप द्वारा छात्रों ने शिक्षा ग्रहण की और ऑनलाइन ही परीक्षा भी दी गई अब जब लॉकडाउन हट गया है तो चारों तरफ विभिन्न तरह की चर्चाएं ऑनलाइन शिक्षा को लेकर चल रही है

ऑनलाइन शिक्षा के फायदे उसके नुकसान उसके प्रकार और उसमें सुधार आदि तमाम तरह के पहलुओं को हम इस निबंध के माध्यम से जानेंगे ।

ऑनलाइन शिक्षा क्या है :

परिभाषा : इंटरनेट के माध्यम से शिक्षकों के द्वारा छात्रों को जो शिक्षा प्रदान की जा रही है उसे ऑनलाइन शिक्षा कहते हैं

सरल शब्दों में – “स्कूल, कॉलेज, ट्यूशन में भौतिक रूप से उपस्थित ने होकर आधुनिक तकनीक के माध्यम से घर बैठे ही शिक्षा ग्रहण करने को आप ऑनलाइन शिक्षा कह सकते हैं”

ऑनलाइन शिक्षा कैसे करें :

सामान्य जब हम पहली बार ऑनलाइन शिक्षा शब्द सुनते हैं तो –

हमें यही लगता है कि यह एक लाइव वीडियो चैटिंग के माध्यम से Class चलाना है लेकिन ऐसा नहीं है

Online education essay in hindi

ऑनलाइन शिक्षा के प्रकार :

Record video class – ऑनलाइन शिक्षा को सबसे पहला और सामान्य रूप है रिकॉर्डिंग वीडियो क्लास

इसमें शिक्षक किसी विषय पर अपनी समझ यह शब्दों को वीडियो में रिकॉर्ड कर लेता है और बाद में उस वीडियो को PENDRIVE के माध्यम से या सोशल मीडिया के द्वारा छात्रों के साथ share/ साझा करता है,

छात्र इस वीडियो को अपने मोबाइल लैपटॉप आदि में देखकर विषय को समझ सकते हैं

Live video class – इसमें छात्र और शिक्षक वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़ते हैं और आपस में बातें भी कर सकते हैं

इसमें पूरी क्लास के छात्र भी एक साथ जुड़ सकते हैं इसमें छात्र शिक्षक से कक्षा के दौरान अपने सवालों के जवाब भी प्राप्त कर सकते हैं वर्तमान में यह सबसे प्रचलित रूप है।

YouTube video – बहुत सारे यूट्यूब चैनल है जो छात्रों को फ्री में ऑनलाइन शिक्षा की वीडियो प्राप्त कराते हैं

लाखों छात्र अपनी पढ़ाई यूट्यूब के माध्यम से करते हैं इसका कारण यूट्यूब वीडियो अलग-अलग शिक्षकों या व्यक्तियों के द्वारा बनाई जाती है और उनका पढ़ाने का तरीका आपके शिक्षक के तरीके से अलग और अच्छा भी हो सकता है।

Blog – प्रत्येक विषय पर जरूरी नही है कि हम वीडियो क्लासेस ले बहुत सारे विषय पढ़ने से ही समझ में आ जाते हैं इसलिए छात्र internet या google पर उस विषय को सर्च करके पढ़ भी सकते हैं।

ऑनलाइन शिक्षा के लाभ और हानि :

Online education essay in hindi

ऑनलाइन शिक्षा के लाभ :

1 . कोरोना के दौरान लॉकडाउन में हमें शिक्षा ग्रहण करने को मिली तो इससे यह साबित होता है कि किसी भी “आपात स्थिति” में ऑनलाइन शिक्षा के सहयोग से बच्चों को पढ़ाया जा सकता है ।

2 . ऑनलाइन शिक्षा करने से छात्रों को स्कूल , कॉलेज जाने की आवश्यकता नहीं होती है जिसकी वजह से ट्रांसपोर्ट का खर्च बच जाता है और समय की भी बचत होती है।

3 . ONLINE शिक्षा करने के लिए छात्रों को किसी निश्चित स्थान पर होने की भी आवश्यकता नहीं है

वह मोबाइल फोन से कहीं भी बैठकर Class ले सकते हैं, रिकॉर्डिंग वीडियो सुन सकते हैं।

4 . ऑनलाइन शिक्षा को छात्र के माता-पिता भी निगरानी में रख सकते हैं

वह देख सकते हैं कि उनके बच्चे को किस प्रकार पढ़ाया जा रहा है और वह ठीक से सुन, समझ , पढ़ रहा है या नहीं।

5 . ONLINE Class के दौरान बच्चों को सहपाठियों से बातचीत करने पर जो ध्यान भटकता था वह नहीं होता है।

ऑनलाइन शिक्षा में जो रिकॉर्डिंग वीडियो कक्षा होती है उसे छात्र कभी भी देख सकते हैं और कई बार देख कर अच्छे से समझ भी सकते हैं

6 . ONLINE शिक्षा से समय की बचत होती है और जो प्रतिभाशाली छात्र है वह इस समय का सदुपयोग करके अपने आने वाले भविष्य के एग्जाम की भी तैयारी कर लेते हैं।

यह भी पढ़ें – IAS Kya hota hai | आईएएस कैसे बने | आईएएस की सैलरी | IAS FULL FORM

Online education essay in hindi

ऑनलाइन शिक्षा से हानि :

1 . ऑनलाइन शिक्षा में सबसे बड़ी समस्या यह है कि भारत में एक बड़ी जनसंख्या के पास स्मार्टफोन नहीं है

उसके बाद बहुत सारी परिवारों में केवल एक ही स्मार्टफोन होता है जबकि पढ़ने वाले बच्चे दो ,तीन या अधिक होते हैं

इसकी वजह से छात्रों का एक बड़ा वर्ग ऑनलाइन वीडियो क्लास नहीं कर सकता है।

2 . दूसरी प्रमुख समस्या जो ऑनलाइन शिक्षा में है वह है बिजली और इंटरनेट का 24 घंटे उपलब्ध न होना,

बिजली नहीं होगी तो WIFI नहीं चलेगा सभी के पास पावर बैकअप हुए जरूरी नहीं है,

इंटरनेट की अपनी अलग समस्या है शहरी क्षेत्र में तो ठीक है लेकिन दूर-दराज के गांव में, पहाड़ी इलाकों में इंटरनेट उपलब्ध नहीं हो पाता है

3 . ऑनलाइन CLASS लेने के लिए छात्रों के स्मार्टफोन उनके माता-पिता ने खरीद कर दिए हैं अब बच्चे उनका दुरुपयोग भी करने लगे हैं

छोटे बच्चे वीडियो गेम खेलते रहते हैं परिवार को लगता है कि बच्चा ऑनलाइन क्लास ले रहा है,

बड़े बच्चे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर अधिक समय बिताने लगे हैं

4 . ऑनलाइन CLASS लेने से बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है,

लगातार वीडियो देखने मोबाइल चलाने से उनकी आंखें कमजोर हो गई है

5 . ऑफलाइन शिक्षा में जब छात्र स्कूल जाता है तो उसे पूरा एक माहौल मिलता है

जहां बैठकर वह शांति से पढ़ाई कर सकता है, लेकिन ऑनलाइन शिक्षा के दौरान किसी के घर पर शोर हो सकता है,

माहौल नहीं मिलता है, बच्चा अकेलापन भी महसूस करता है।

6 . तकनीक और विज्ञान के जो छात्र हैं उनके लिए ऑनलाइन शिक्षा में विशेष परेशानी होती है

क्योंकि वह अपने प्रैक्टिकल प्रयोग नहीं कर पाते हैं उनके लैबोरेट्री का सामान स्कूल और कॉलेज में होता है।

यह भी पढ़ें – लड़कियों की पांच विशेषताएं | Ladkiyo ki khasiyat | girl’s fact in hindi

ऑनलाइन शिक्षा में सुधार की संभावनाएं :

जिन छात्रों के पास मोबाइल लैपटॉप आदि की सुविधाएं नहीं है उनको इनकी उपलब्धता सुनिश्चित करानी चाहिए

इसके लिए सरकार भी छात्रों को सहायता प्रदान कर सकती है,

सरकार स्कूल प्रबंधक ऐसा भी कर सकते हैं कि एक निश्चित संख्या 20 के छात्र जो आस पास रहते हैं

उनके लिए एक “ऑफिस क्लासरूम” तैयार कर सकती है जहां लैपटॉप, बिजली, इंटरनेट की सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सकती हैं

भारत एक आईटी हब देश है लेकिन फिर भी भारत में ऐसी तकनीक एप्स और सॉफ्टवेयर नहीं बन सके हैं

जो ऑनलाइन शिक्षा को आसान बना सकें, जो ऑनलाइन शिक्षा से जुड़ी सभी जरूरत को पूरा कर सके।

Online education essay in hindi :

निष्कर्ष :

वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर देखें तो ऑनलाइन शिक्षा के फायदे से ज्यादा नुकसान नजर आ रहे हैं

लेकिन इसके फायदों को भी नजरंदाज नहीं किया जा सकता है,

आधुनिक दुनिया में जहां सब कुछ तेजी से परिवर्तन हो रहा है ऑनलाइन शिक्षा का महत्व बढ़ जाता है

लेकिन इसमें अभी सुधार की बहुत संभावनाएं है,

जैसे जैसे इसमें सुधार होगा तो ऑनलाइन शिक्षा को और अच्छा बनाया जा सकता है

वर्तमान में “छात्र अपनी परिस्थिति के आधार पर ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने का निर्णय ले सकता है”।

PLS SUBSCRIBE VARIOUS DETAILS FOR MORE KNOWLEDGE

JOIN US ON TELEGRAM – https://t.me/variousdetails

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4 / 5. Vote count: 6

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?