महामंडेस्वर महादेव मंदिर जहाँ पर मृत व्यक्ति भी जीवित हो जाता हैमहामंडेस्वर महादेव मंदिर जहाँ पर मृत व्यक्ति भी जीवित हो जाता है

महामंडेस्वर महादेव मंदिर – महामंडेस्वर महादेव जिनका मंदिर है देहरादून से 128 km दूर लाखामंडल नामक स्थान पर।

यह बही स्थान है जहाँ पर पांडवो को लाखामहल बनवा कर कौरवों ने आग लगा कर मारने की कोशिश की थी

और बह एक सुरंग से बाहर निकल कर चले गए थे

इसी के कारण इस स्थान का नाम लाखामंडल पडा यहा से निकल कर पांडवो ने जो मंदिर बनाया था,

यह वही मंदिर है और महादेव की स्थापना यहा पर युधिष्ठिर ने की थी।

यहाँ पर शिव लिंग के सामने दो मूर्ती खडी हुई है जिन मे से एक का हाथ नहीं है ऐसा क्यो यह अभी तक रहस्य है।

महामंडेस्वर महादेव मंदिर

यहा का जो सबसे बडा रहस्य है जिससे समस्त मैडिकल टीम और वैज्ञानिक अचरज में है

वह है किसी भी मृत व्यक्ति का यहा पर जिन्दा हो जाना।

जब किसी मृत व्यक्ति के शरीर को शिवलिंग और पुतलों के पास रख कर जब मंदिर के पुजारी पवित्र गंगा जल मृत शरीर पर छिड़कते हैं तो वह आदमी जिन्दा हो जाता है और ईश्वर का नाम लेता है

फिर पुजारी उस के मुह मे गंगा जल डालते है उसके बाद उस का शरीर फिर से मृत हो जाता है

यहा तक अगर मंदिर के सामने से अगर किसी मृत व्यक्ति को ले जाया जाता है

तो मंदिर के सामने पहुचने पर उसके शरीर मे भी हलचल होती है

जिन लोगों को यह इन बातो पर विश्वास नहीं होता –

बह लोग भी और वैज्ञानिक भी यह सब चमत्कार अपनी आखों से देखने जाते हैं

और जब सब अपनी आखों के सामने देखते हैं तो अचरज में पड़ जाते है कि आखिर ऐसा कैसे संभव होता है।

और इस के अलावा जिस के यहाँ संतान नहीं होती वह मनोकामना भी यहाँ पर पूरी होती है।

हर हर महादेव .

यह भी पढ़ें –मृत व्यक्ति की बुराई कभी न करें कारण जानकर आप हैरान हो जाएंगे

यह भी पढ़ें –देवताओं को भोजन कैसे दिया जाता है | hindu devta

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@KrishnabhaktMohit

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?