Share Market investment tips | stock market tipsShare Market investment tips | stock market tips

Share Market investment tips – शेयर बाजार से पैसा कमाने के कुछ टिप्स जान लीजिए

जिसकी वजह से आप शेयर बाजार से मोटा पैसा कमाएंगे और कभी भी आपके खरीदे हुए शेयर घाटे में नही बेचने पड़ेंगे।

शेयर बाजार में पैसा वही कमा सकता है जो सस्ता खरीदता है और महंगा बेचता है

इस बात पर यकीन तो सब करते है लेकिन इसको फॉलो बहुत ही कम लोग करते है।

आप इसे फॉलो कीजिए और शेयर बाजार में सबसे कम दामों पर शेयर खरीदिए।

1 . शेयर खरीदने का सबसे अच्छा समय है future and options की monthly expiry की जो महीने के लास्ट में आती है।

इसके अलावा अगर आप चाहे तो वीकली एक्सपायरी पर भी शेयर खरीद सकते है

इन दोनो ही समय पर आपको शेयर बाजार अधिकतर समय गिरा हुआ मिलता है जिसकी वजह से लगभग सभी शेयर सस्ते मिल जाते है।

Share Market investment tips

2 . इसके अलावा जब भी आप शेयर बाजार में शेयर बेचे तो ये नियम याद रखे

कभी भी शेयर बेच रहे हो तो अपना प्राइस फिक्स लिख कर बेचो , कभी भी मार्केट भाव पर जल्दबादी में मत बेचो।

क्योंकि जल्दबादी में लोग शेयर को सस्ते में बेच देते है,

अगर आप किसी शेयर को बेचना चाहते है तो सुबह को उसकी मूवमेंट देखकर उसका लिमिट ऑर्डर लगा दे

जो भी उसका भाव मार्केट में हो उससे एक या दो प्रतिशत ऊपर का भाव बेचने के लिए लगाए।

3 . इसके अलावा अगर आप किसी शेयर को खरीद कर भूल जाना चाहते हो तो ऐसी गलती बिलकुल न करें

क्योंकि कभी कभी ये दाव उल्टा पड़ जाता है। प्रत्येक कंपनी का शेयर जब तक बढ़ता रहता है जब तक वो मुनाफा बढ़ा कर कमा के देती है

अगर कंपनी पिछले साल जितना ही मुनाफा देती है तो उसके शेयर का भाव लगभग समान रहता है।

ऐसा तो हो नही सकता की कंपनी 10 साल तक लगातार मुनाफा कमाती रहे !

इसलिए प्रत्येक शेयर का 3 से 4 साल के बाद एक बार विश्लेषण जरूर करें और अगर आपको लगे की कंपनी और मुनाफा कमाएगी तो उसमे बने रहे नही तो बेच दे या शेयर की संख्या कम कर ले।

Stock market tips –

4 . Long time invest kare to 3,4 sal m profit book karke dobara entry kare jyada acha hota hai

क्योंकि कंपनी कभी कभी तीन से चार साल लाभ में कमाने के बाद यदि एक साल नुकसान में रह जाती है

तो जितनी शेयर की कीमत पिछले 3 से 4 साल में बढ़ी थी वो बहुत ज्यादा घट जाती है।

5 . ट्रेडर को निवेशक और निवेशक को ट्रेडर नही बनना चाहिए।

6 . किसी भी शेयर में मूल्य गिरने पर बाहर निकलने की हिम्मत दिखानी चाहिए।

एक बात हमेशा याद रखे एक बार जो शेयर जितना गिरता है उसे वहा से वापिस आने में बहुत समय लगता है

इसलिए कोई शेयर अगर घाटे में जा रहा है तो हिम्मत दिखा कर उसे बेच दो ,

उस पैसे को कही और लगा कर मुनाफा कमाओ एक जगह पकड़ के मत बैठ जाओ।

यह भी पढ़ें – राकेश झुनझुनवाला की 3 ट्रेडिंग टिप्स | Rakesh jhunjhunwala trading tips

यह भी पढ़ें – पैसे कैसे कमाए | पैसा कमाने के तरीके | Paise kamane ke tarike in hindi

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@MohitChandel

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?