बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखे | Board exam mai Copy Kaise likheबोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखे | Board exam mai Copy Kaise likhe

बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखे :

बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखे – दसवी और बारहवीं के छात्रों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि उन्हें पता हो कि बोर्ड परीक्षा में कापी कैसे लिखा जाता है,

सही तरह से कॉपी न लिखने पर छात्र के अंक काट लिए जाते है।

जो छात्र सही तरीके से कापी लिखते है उनकी कापी देखकर ही उत्तर पुस्तिका चेक करने वाले अध्यापक को अच्छा लगता है,

चेक करने में आसानी भी होती है। जिससे प्रसन्न होकर वह कुछ अतिरिक्त अंक भी दे देता है।

इस पोस्ट में 10 महत्वपूर्ण Point आपको बताए गए है , प्रत्येक Point को ध्यान से पढ़े

बोर्ड परीक्षा में काफी लिखते समय हमें महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1 . ROLL NO | विषय | नाम| दिनांक बहुत ही सावधानी से भरे – सबसे पहले आपको यही काम करना है इसमे बिल्कुल भी गड़बड़ी न करे,

परीक्षा के शुरुआत में ही Details कालम भरने से आप बाकी समय निश्चित | आराम से परीक्षा दे सकते है।

2 . काले और नीले रंग के पेन का इस्तेमाल करें – बोर्ड परीक्षा हो या किसी यूनिवर्सिटी की परीक्षा हमेशा उत्तर पुस्तिका लिखने के लिए दो पेन रखे प्रश्नों को लिखने के लिए काला उत्तर लिखने के लिए नीले रंग के पेन को इस्तेमाल करें।

3 . कॉपी मे side margin/space दे – बहुत सारे बोर्ड के छात्रों को देखा जाता है कि वो कापी मे लिखते समय लाइन के आखिरी छोर तक चले जाते है और वहा पर जाकर जब आखिरी शब्द पूरा नहीं हो पाता तो उसे काटकर नई लाइन से लिखते है।

अपनी कापी को साफ़ सुथरी रखने के लिए जरूरी है की पेज के दोनो तरफ Scale से Line खींच लें।

बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखे :

4 . Section / वर्ग / को पूरा बताएं – आप जिस भी वर्ग के प्रश्न का उत्तर लिखने वाले है उसको Lien के बीचों बीच काले पेन से बड़े अक्षरों में लिखे जैसे – Section – C विस्तृत उत्तरीय प्रश्न / Section – B लघु उत्तरीय प्रश्न आदि।

5 . प्रश्न संख्या को विस्तार से बताएं – अगर आप लघु उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर देने वाले हैं तो प्रश्न को भी विस्तार से बताएं.

जैसे – प्रश्न संख्या 2,या 3 जो भी प्रश्न हो उसके अनुसार उसे काले पेन से लिखे और यदि आप चाहे तो पूरे प्रश्न को भी लिख सकते है।

इससे शिक्षक के मन में कोई भी शंका नहीं बचेगी।

6 . Lien स्पेस रखे – जब भी आपका कोई उत्तर पूरा हो उसके बाद दो लाइनों को खाली छोड़ दें,

तीसरी लाइन से दूसरे प्रश्न को लिखना शुरू करें, सेक्शन वर्ग बताने के बाद भी एक लाइन का स्पेस अवश्य रखें।

इसके दो फायदे होते हैं –

एक तो आप की कॉपी अच्छी लगती है और शिक्षक उसे आसानी से पढ़ कर समझ जाता है कि कहां दूसरा प्रश्न शुरू हुआ है।

दूसरा फायदा यह है कि यदि आपको उस उत्तर में जोड़ने के लिए कुछ याद आ गया तो इमरजेंसी में स्पेस काम आता है।

यह भी पढ़े – बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक कैसे लाए | Board exam top kaise kare | Board Exams

बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिका कैसे लिखे :

7 . Footer space अवश्य रखें – फूटर स्पेस को बॉटम स्पेस भी कहा जाता है

अगर आप चाहते हैं कि आप की कॉपी बोर्ड परीक्षा की बेहतरीन कॉपियों में से एक हो तो बॉटम स्पेस एक या दो लाइन का अवश्य छोड़े

कभी भी पेज की आखरी लाइन तक नही लिखे, उस लाइन पर लिखना और पढ़ना दोनों ही मुश्किल होता है

इसलिए अगर कॉपी में नीचे एक अतिरिक्त लाइन है तो आप एक Lien का स्पेस दे,

यदि कॉपी में सभी लाइन से एक जैसी है तो दो Lien का Space अवश्य दे।

8 . प्रश्नों को क्रम से करें – इस बिंदु का अर्थ ठीक से समझे,

इसका मतलब है कि जब भी आप किसी सेक्शन / वर्ग को लिखे

जैसे – लघु , अति लघु या विस्तृत तो प्रयास करे की उसके सभी प्रश्नों को हल करें।

एक ही वर्ग आपको बार-बार नही लिखना पड़े इसका प्रयास करें इससे आपकी कॉपी अच्छी लगेगी।

9 . Handwriting पर विशेष ध्यान दें – आपकी लेख साफ-सुथरी होनी चाहिए ताकि शिक्षक को पहली नजर में ही सारे शब्द साफ दिखाई दे और आसानी से उन्हें पढ़ सके।

इसके लिए आपको अक्षरों के साइज को भी मध्यमवर्ग का रखना होगा

आपके अक्षर न तो बहुत अधिक छोटे नहीं बहुत अधिक बड़े होने चाहिए।

Board exam mai Copy Kaise likhe :

10 . व्याकरण अच्छी रखें – बोर्ड परीक्षा में कई बार देखा जाता है कि किसी प्रश्न का उत्तर सही दिया जाता है

लेकिन फिर भी परीक्षा की एक या दो अंक कम देता है इसका मुख्य कारण व्याकरण भी हो सकता है।

किसी भी अक्षर की को लिखते वक्त उसकी व्याकरण सही रखे।

कोमा , फुल स्टॉप, प्रश्नवाचक, आदि विशेष अक्षरों का अच्छे से प्रयोग करना चाहिए,

इनके प्रयोग से आप की उत्तर पुस्तिका प्रभावशाली भी लगेगी।

11 . अतिरिक्त कॉपी पर रोल नंबर अवश्य लिखें – बोर्ड परीक्षा में जब भी आप अतिरिक्त कॉपी ले तो उसके प्रत्येक पेज पर सबसे ऊपर अपना अनुक्रमांक अवश्य लिखें,

अन्यथा कॉपी के किसी कारण से अलग हो जाने पर आपको अंको का भारी नुकसान हो सकता है।

PLS SUBSCRIBE VARIOUS DETAILS

SUBSCRIBE US ON YOUTUBE – https://www.youtube.com/channel/UCAg5BV3ute2Wf3BvPSIToJw

यह भी पढ़े – लड़कियों की पांच विशेषताएं | Ladkiyo ki khasiyat | girl’s fact in hindi

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 2.8 / 5. Vote count: 15

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?