बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक कैसे लाए | Board exam top kaise kare | Board Examsबोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक कैसे लाए | Board exam top kaise kare | Board Exams

Board exams topper kaise bane :

बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक कैसे लाए – बोर्ड की परीक्षाएं सभी राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है,

प्रति वर्ष लाखों की संख्या में छात्र और छात्राए इन परीक्षाओं में शामिल होते है.

बोर्ड की परीक्षाएं हमारे जीवन की दिशा तय करती है इसलिए इनमे आने वाले अंक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होते है।

लगभग सभी छात्र चाहते है की बोर्ड परीक्षा में वो टॉप करें,

लेकिन फिर भी बहुत सारे छात्र उनमें अच्छा प्रदर्शन भी नही कर पाते है।

अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं तो आपको यह पोस्ट पूरी जरूर पढ़नी चाहिए इसे पढ़ने में आपको मुश्किल से 5 मिनट का समय लगेगा

बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए केवल दिन रात पढ़ने से कुछ नहीं होता

आप कम पढ़कर भी बहुत अच्छे अंक ला सकते हैं
उसके लिए आपको कुछ छोटे-छोटे और महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा

ये बातें आपके बोर्ड रिजल्ट में 30 से 40 परसेंट की बढ़ोतरी करा सकते है जो बहुत ही अच्छी बात है।

ऐसे 10 से ज्यादा पॉइंट्स यहां पर आपके लिए बताए गए है जिनको फॉलो करके आप बोर्ड परीक्षा में टॉप कर सकते है।

बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक कैसे लाए :

1. कॉपी सही से लिखे –

अगर आप बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो सबसे जरूरी है कि आप उत्तर पुस्तिका को अच्छे से साफ अक्षरों में लिखे

जो परीक्षा कॉपी की जांच करता है पहली नजर में ही उसे आपकी कॉपी पसंद आ जानी चाहिए

अगर ऐसा होता है तो यह बोर्ड परीक्षा के प्रत्येक विषय में आपके 5 से 10 अंक का इजाफा कर सकती है

एक विषय में 5 से 10 अंक का इजाफा आप के बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में 30 से 60 अंक का इजाफा करा देगा

जो की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

2. पाठ्यक्रम का अच्छे से अध्ययन करे –

बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र स्कूल और घर दोनों जगह पढ़ाई करते हैं

स्कूल के शिक्षक कोर्स को कई महीने पहले पूरा करा देते हैं ताकि छात्र रिवीजन के कार्य पर लग सके.

लेकिन किसी भी विषय में अच्छे अंक के लिए रिवीजन से ज्यादा जरूरी है उस विषय को समझना।

विषय को ठीक से समझने से वह आसानी से याद भी रहता है और हमारे मस्तिष्क का विकास भी होता है.

इसका फायदा आपको परीक्षा के दौरान दीर्घ उत्तरीय प्रश्न लिखने में होता है

जिस छात्र को विषय की समझ होती है वह दीर्घ ( विस्तृत) उत्तरीय प्रश्नों के जवाब ज्यादा अच्छे से दे सकता है और उसके पास शब्दों की भी कोई कमी नहीं होती है।

बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक कैसे लाए :

3. सभी प्रश्नों के उत्तर दे –

बोर्ड परीक्षा में यह बहुत जरूरी होता है कि आप सभी प्रश्नों के उत्तर दें

इसका मुख्य कारण यह है कि अगर आपने किसी प्रश्न का उत्तर दिया ही नहीं तो

आपको उतने अंक का नुकसान तो रिजल्ट आने से पहले ही हो गया

इसलिए आप पूरी कोशिश करें कि सभी प्रश्नों के उत्तर दें किसी भी प्रश्न को नहीं छोड़े

आपको जो भी आता हो जितना भी आता हो उसे ही लिख दे

सभी प्रश्नों के उत्तर आप दे सके इसके लिए आवश्यक है कि आप पूरे सिलेबस को कम से कम 2 बार अवश्य पढ़ें।

4. आसान प्रश्न का उत्तर पहले लिखे –

बोर्ड परीक्षा में आपके पास सीमित समय होता है प्रत्येक मिनट कीमती होता है,

इसके बावजूद कुछ छात्र ऐसे प्रश्नों का उत्तर लिखने लगते हैं

जिनके बारे में या तो उनको कुछ नहीं पता होता या बस थोड़ा बहुत पता होता है

जिसकी वजह से उनका काफी समय सोचने में ही नष्ट हो जाता है.

जो प्रश्न उनके लिए आसान होते हैं उनका उत्तर देने के लिए समय कम पड़ जाता है

इससे बचने के लिए कठिन प्रश्नों का उत्तर आखिर में लिखें।

यह भी पढ़े >>> लड़कियों की पांच विशेषताएं | Ladkiyo ki khasiyat | girl’s fact in hindi

HOW CAN TOP IN BOARD EXAM :

5. मानसिक दवाब न ले –

बोर्ड परीक्षा में जो छात्र छात्राएं पहली बार सम्मिलित हो रहे हैं होते हैं उनको मानसिक तनाव बहुत होता है,

उनको तरह-तरह की चिंता होती है

जैसे परीक्षा केंद्र कहां जाएगा, कॉपी कितने पेज की होगी, प्रश्न कैसे आएंगे, मेरी सीट कहां होगी, आदि आदि

इन बातों को सोच सोच कर छात्र बहुत मानसिक दबाव में आ जाते हैं.

मानसिक दबाव के कारण पढ़ाई पर पूरी तरह से ध्यान नहीं दिया जाता है

कुछ छात्रों को सब कुछ याद होता है लेकिन दबाव के कारण वह ठीक से उत्तर नहीं लिख पाते हैं

इसलिए मानसिक दबाव बिल्कुल न ले पढ़ाई पर ध्यान दे।

Board exam top kaise kare :

6. पिछले सालों के प्रश्न पत्र हल करें –

अगर आप किसी भी परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो आपको उस परीक्षा के पिछले कुछ सालों के प्रश्नपत्र जरूर हल करने चाहिए

इससे आपको परीक्षा के पैटर्न को समझने में सहायता मिलती है और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ जाता है,

साथ ही साथ बहुत सारे प्रश्नों को उत्तर लिखने से आपको उन प्रश्नों का उत्तर अच्छे से याद भी रह जाता है.

सबसे महत्वपूर्ण फायदा यह होता है कि आप परीक्षा के निश्चित समय 2 या 3 घंटे जो भी है उसके अंदर प्रश्नपत्र हल करना सीख जाते हैं

यह बहुत ही जरूरी है क्योंकि समय की कमी के कारण यदि आपका एक प्रश्न भी छूट गया तो आपको 5 से 10 अंक का नुकसान हो जाएगा।

7. प्रश्नों को ठीक से समझे –

कुछ छात्र प्रश्न को पढ़ते तो है लेकिन यह नहीं समझ पाते कि उत्तर में उनसे क्या लिखने की उम्मीद की गई है।

कई बार पूछा कुछ जाता है और लिखा कुछ और जाता है इससे बचने के लिए प्रश्न को ठीक से समझना चाहिए

इसके अलावा अपने उत्तर को ऐसे लिखना है की कॉपी चेक करने वाले को लगे कि आपके पास नॉलेज की कोई कमी नहीं है

उदाहरण : जैसी आप से किसी प्रश्न में विशेषताएं पूछी गई है तो आप विशेषता लिखने से पहले चार पांच लाइन का एक परिचय उस विषय का दे सकते है।

बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक कैसे लाए :

यह भी पढ़े >>> लोकतंत्र और राजतंत्र में अंतर | Difference between Democracy and Monarchy

8. योजना बनाएं –

बोर्ड परीक्षा में टॉप करने के लिए योजना बनाना बहुत आवश्यक है बिना किसी योजना के बोर्ड में टॉप करना बहुत मुश्किल है

प्रत्येक छात्र को अपनी क्षमता और समय आदि के हिसाब से वर्ष के प्रारंभ में ही योजना बना लेनी चाहिए।
योजना ही है जो आपको बताती है कि कब और क्या करना है,

उस योजना में आप शामिल कर सकते हैं कि – कब से कब तक आप किस विषय का अध्ययन करेंगे,

कब से आप पुराने प्रश्नपत्र हल करेंगे, कब आप रिवीजन शुरू करेंगे आदि।

Board exam ki tayari kaise kare :

9. नोट्स बनाएं –

जो छात्र बोर्ड कक्षा में आने के बाद किताबों से पढ़कर विषय को समझते हैं

उनके लिए रिवीजन के वक्त नोट्स का होना बहुत जरूरी है,

जो छात्र स्कूल के कोर्स को कॉपी में लिख कर रखते हैं वह उसी को नोट्स की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं

इससे आपका समय बच जाता है, नोट्स की वजह से आप कई बार रिवीजन कर सकते हैं।

10. निरंतरता बनाए रखें –

निरंतरता में इतनी शक्ति है कि आप इसकी वजह से ही बड़े से बड़ा कार्य आसानी से कर सकते हैं

किसी भी कार्य को बीच में नहीं छोड़ना ही निरंतरता है

बहुत सारे स्टूडेंट्स मोटिवेशन वीडियो देख लेते हैं और फिर चार-पांच दिन पूरे जोश के साथ पढ़ाई करते हैं

लेकिन उसके बाद कई दिनों का ब्रेक लगा लेते हैं

एक निश्चित समय तय करके आपको प्रतिदिन पढ़ाई करनी चाहिए

1 महीने जोर शोर से पढ़ने के बजाय आप पूरे वर्ष प्रतिदिन दो से 4 घंटे का अध्ययन करें

इससे आपको बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने में बहुत सहायता मिलेगी।

बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक कैसे लाए :

11. सकारात्मक सोचे – हमेशा सकारात्मक सोचे पॉजिटिव सोचने से हमारा दिमाग स्वस्थ रहता है

ऐसा कहते हैं कि अच्छा सोचने से अच्छा ही होता है,

हमारे दिमाग को भगवान ने इस तरह से बनाया है

कि जब हम सकारात्मक सोचते हैं तो वह उसी दिशा में काम करने लगता है।

PLS SUBSCRIBE VARIOUS DETAILS

SUBSCRIBE US ON TELEGRAM https://t.me/variousdetails

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?