RSS JOIN KRNE PAR KITNE PAISE DETA HAI ? Rss kitni salary deta haiRSS JOIN KRNE PAR KITNE PAISE DETA HAI ? Rss kitni salary deta hai

RSS kitni salary deta hai :

RSS JOIN KRNE PAR KITNE PAISE DETA HAI.

इस पोस्ट में हम जानेंगे की R.S.S. ( राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ) ज्वाइन करने पर अपने स्वयंसेवकों को क्या कोई सैलरी देता है ?

RSS kya hai :

आरएसएस की स्थापना 27 सितंबर 1925 को नागपुर में हुई थी 

RSS देश का ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा संगठन बन चुका है.

जिसके स्वयं सेवकों की संख्या करोड़ों में हो गई है।

आरएसएस के 40 से भी ज्यादा अनुषांगिक संगठन है जैसे – बीजेपी, विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल, सेवा भारती आदि. 

यदि RSS से जुड़े हुए सभी संगठनों के लोगों को उस संख्या में जोड़ेंगे तो यह लगभग 10 करोड़ से ऊपर जा सकती है।

RSS जो है मूल रूप से प्रचारकों का संगठन है –

जो पूरे देश में घूम-घूम कर लोगों को राष्ट्रवादी, हिंदूवादी विचारधारा, समाजसेवा और –

अपनी संस्कृति को बनाए रखने का प्रचार प्रसार करते है।

यह भी पढ़े : RSS kya hai full detail | RSS join kaise kare | RSS full form

RSS JOIN KRNE PAR KITNE PAISE DETA HAI :

RSS के कार्यकर्ता और उसके साथ जुड़ने वाले काम करने वाले लोगों की बात करें तो –

इसमें दो तरह के लोग काम करते हैं।

एक तो वह लोग जो अपना परिवार रखते हैं और अपने गृहस्थ जीवन से समय निकालकर उसमें RSS की विचारधारा से जुड़े हुए काम करते हैं.

यानी राष्ट्र सेवा और समाज सेवा करने के लिए RSS को ज्वाइन करते हैं

ऐसे लोगों को RSS में दायित्व (जिम्मेदारी) तो दिया जाता है लेकिन ऐसे लोगों को अपना स्वयं का खर्च खुद से वहन करना होता है.

RSS इनको कोई पैसा नहीं देता है।

दूसरे तरह के वे लोग जो संगठन के प्रबंधन और उसके विस्तार के लिए दिन रात काम करते हैं –

और अपना पूरा जीवन RSS के लिए समर्पित कर देते हैं यह लोग अपने 24 घंटे RSS को देते है. 

उसके बनाए कार्यालयों में रहते हैं और जहां भी इनको भेजा जाता है वही जाकर अपने कार्य को निरंतर पूरी ईमानदारी के साथ करते रहते हैं ।

यह भी पढ़े >>> लड़कियों की पांच विशेषताएं | Ladkiyo ki khasiyat | girl’s fact in hindi

RSS JOIN KRNE PAR KITNE PAISE DETA HAI :

दूसरे तरह के लोगों का जीवन यापन के लिए जो भी खर्च होता है उसे RSS अपने स्तर से खर्च करता है.

यानी इस तरह के पूर्णकालिक स्वयंसेवक का खर्च RSS वहन करता है.

जो स्वयसेवक अपने घर में रहते हुए सामान्य जीवन जीते हुए RSS में अपने कुछ समय देते हैं वह अपना खर्च स्वयं वहन करते हैं –

RSS उन्हें कोई पैसा नहीं देता है।

इसका मतलब है कि RSS अपने स्वयं सेवकों को कोई पैसा नहीं देता है.

RSS बस उन लोगो का बेसिक खर्चा उठाता है जिन्होंने अपना काम और घर छोड़कर अपने जीवन को RSS के लिए समर्पित कर दिया है।

PLS SUBSCRIBE VARIOUS DETAILS 

RSS KO PAISA KAHA SE MILTA HAI ? – https://youtu.be/6EhB-nM5Dwc

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4.3 / 5. Vote count: 26

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?