पैसे कैसे कमाए | पैसा कमाने के तरीके | Paise kamane ke 4 tarikeपैसे कैसे कमाए | पैसा कमाने के तरीके | Paise kamane ke 4 tarike

Paise kamane ke tarike in hindi :

पैसे कैसे कमाए –

यहां पर हम वास्तव में आय कैसे बढ़ाई जा सकती है, उसके तर्कात्मक पहलू पर गौर करेंग 

आय कैसे बनाए :

पैसे कमाने के मुख्य रूप से केवल  4 तरीके होते है .

आपको सुनने में शायद ये अजीब लगे लेकिन सच यही है ,मुख्य रूप से पैसा केवल चार तरीको से ही आता है।

हम एक एक करके इन चार तरीको के बारे में जानेंगे, –

हम आपको यह भी समझाएंगे की कैसे बाकी सारे काम इन चार 4 स्रोत के अन्तर्गत ही आते है. 

और आधुनिक समाज में इनमे कितना बदलाव आया है।

पैसे कमाने के चार मुख्य तरीके :

1. नौकरी / Job.

2. किराया / Rent.

3. अपना व्यवसाय / Business.

4. ब्याज / Interest. 

आप खुद सोचकर यह देख सकते है कि आपके आस पास या आप खुद इन चार तरीको से अलग किसी तरीके से पैसा कमा रहे हो ?

यह बहुत मुश्किल है। 

ये भी पढ़े – How to join lic | Lic se kaise jude | Lic से जुड़िए और पैसा कमाइए।

नौकरी क्या है :

नौकरी वह है – “जिसमें एक व्यक्ति अपना एक निश्चित समय किसी दूसरे व्यक्ति या संस्था को देकर कोई काम करता है.

और उसके बदले में एक निश्चित धन राशि प्राप्त करता है।”

अगर आप इस परिभाषा के अंदर कार्य करते है तो आप नौकरी कर रहे है।

नौकरी में मिलने वाली निश्चित धन राशि ( तनख्वाह ) 100 रूपए भी हो सकती है और लाखो करोड़ों रुपए भी हो सकती है।.

यह आपकी काबिलियत व काम पर निर्भर करता है.

नौकरी का इतिहास :

नौकरी पारंपरिक रूप से बहुत पहले से समाज में विद्यमान है.

पहले राजाओं कि सेवा करने , सेना में काम करने से लेकर ,-

अब इस आधुनिक दुनिया में किसी कंपनी के मजदूर कर्मचारी या डायरेक्टर की पोस्ट संभालने तक नौकरी हमेशा से पैसा कमाने का एक आसान स्रोत रही है।

अगर आपके पास कोई skill है, या अच्छी डिग्री है , अच्छी knowledge है तो आप नौकरी से अच्छा पैसा कमा सकते है।

नौकरी से पैसा कमाने के लिए केवल आपका स्वास्थ्य, शिक्षित, या कुशल होना ही पर्याप्त है।

किराया क्या है :

किराया वह धन है “जो किसी वस्तु , जमीन, सामान, मकान, आदि किसी भी चीज को एक निश्चित समय तक उपभोग करने के एवज में उस वस्तु के असली मालिक को दिया जाता है।”

पैसे कैसे कमाए –

किराए का इतिहास :

किराए की आय का मतलब केवल मकान, दुकान, से होने वाली आय नहीं है.

पारम्परिक रूप से सबसे पहले किराया जमीन के लिए कर / लगान के रूप में राजाओं को दिया जाता था।

फिर धीरे धीरे बड़े जमीदारो में अपनी भूमि को छोटे किसानों को किराए पर देना शुरू किया.

इसी तरह किराया आय / पैसे कमाने का मुख्य स्रोत बन गया।

किराए की आय कैसे करें :

आज आधुनिक समाज में लोग बाइक, फोन, कार, कैमरा, मकान, दुकान, जमीन, लगभग सभी चीजों को किराए पर देते है।

शहरो में तो लोग किराए के रूप में अच्छी खासी आमदनी हासिल करते है।

आप अगर किराए से अपनी कोई आय बढ़ा सकते है तो आपको उस पर विचार करना चाहिए.

>>>> किराया क्या है | किराया कैसे शुरू करें | किराया कैसे बनाए

व्यवसाय क्या है :

BUSINESS व्यवसाय में वह सभी काम शामिल होते हैं जो आप मुक्त होकर अपने लाभ के लिए कर रहे हैं

“बिजनेस का सबसे पहला उद्देश्य लाभ होता है।”

व्यवसाय में आप किसी और व्यक्ति संस्था के लिए नहीं खुद के लाभ के लिए काम करते हैं

बिजनेस के कई प्रकार हो सकते हैं बिजनेस जिसे अपना व्यवसाय कहते हैं वह एक छोटी किराना दुकान से लेकर बड़ी कंपनी कुछ भी हो सकता है।

उदाहरण – यदि एक किसान अपने परिवार के भोजन की जरूरत से अलग होकर किसी फसल को उत्पादित करता है.-

ताकि उसे बेचकर में लाभ (पैसा) कमा सके तो खेती उस किसान का व्यवसाय है।

पैसे कैसे कमाए –

व्यापार :

व्यापार का मतलब है कि आप किसी भी वस्तु को कम कीमत पर खरीद कर उसे अधिक कीमत पर बेच रहे हैं.

वस्तु कुछ भी हो सकती है अगर आपने उसे लाभ मिलने पर बेचने के लिए खरीदा है तो आप उस वस्तु के व्यापारी है।

जैसे –  जनरल स्टोर , मेडिकल स्टोर,  कपड़े की दुकान,  शोरूम्स , किसी वस्तु के थोक व्यापारी आदि.
अगर आप पहले से व्यापार करते हैं तो अपने आपको digital करा लेना चाहिए।

अब हम आय के 4 स्रोत की तरफ चलते हैं यानी ब्याज /interest की तरफ।

ब्याज :

जब भी हम किसी को पैसा देते हैं इसलिए कि “वह हमारे पैसे पर कुछ अतिरिक्त पैसा मिला कर हमें वापस देगा तो वह अतिरिक्त पैसा ब्याज कहलाता है।”

सामान्य तौर से पैसे पर ब्याज कमाने का काम वही कर सकता है जिसके पास अच्छी खासी मात्रा में धन होता है.

लेकिन आधुनिकता के इस युग में अब सब कुछ आसान होता जा रहा है.

आजकल लोग छोटी पूंजी को भी कहीं निवेश करके ब्याज कमा सकते हैं।

अगर आपके पास थोड़े पैसे हैं (savings) बचत के रूप में और आप उन्हें कहीं निवेश करके उन पर ब्याज की आय कमाना चाहते हैं.

तो हम उसके आपको कुछ कानूनी और आसान तरीके बता रहे हैं।

फिक्स डिपॉजिट  :

फिक्स डिपॉजिट अगर आप बिल्कुल रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और कम ब्याज पर भी अपना पैसा निवेश करने या देने को तैयार है

तो एफडी से ज्यादा सुरक्षित कोई नहीं है इसमें लो रिस्क लो इंटरेस्ट वाली पॉलिसी काम करती है।

शेयर बाजार में निवेश :

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए पहले आपको demat account खुलवाना होता है।

उसके बाद आप किसी भी अच्छी कंपनी के शेयर खरीद कर लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं।

Note : आपको शेयर बाजार की बिल्कुल जानकारी नहीं है तो आप पहले किसी फाइनेंसियल एडवाइजर से जरूर सलाह लें.

शेयर खरीद कर आप दो तरह से आय कर सकते हैं

Dividend यदि आप किसी अच्छे फाइनेंस एडवाइजर की सलाह लेकर किसी अच्छी और ऐसी कंपनी में पैसा लगाते हैं.

जो हर साल Dividend देती है तो यह आपकी आय का एक जरिया बन सकता है।

Dividend वह पैसा है जो कंपनी अपने लाभ से शेयरधारकों को वितरित कर देती है।

दूसरा ब्याज आप किसी ऐसी कंपनी में पैसा लगाएं जिसका शेयर लंबे समय में जाकर आपको एक अच्छा रिटर्न दे।

अगर आप हमारे देश की सबसे बड़ी जीरो ब्रोकरेज कंपनी ZERODHA में अपना demat account खुलवाना चाहते हैं.

आप इस लिंक पर क्लिक करके उसकी वेबसाइट पर पहुंच सकते है और demat account खुलवा सकते है। https://zerodha.com/?c=WV4123

>>>> Promoter holding in hindi | face value | dividend in hindi

Mutual fund :

इसमें आप किसी कंपनी के शेयर ना खरीद कर म्यूच्यूअल फंड कंपनी का एक पैकेज खरीद लेते हैं.

इसमें उसके द्वारा चुने हुए कुछ शेयर होते हैं और वे उन शेयर को मार्केट के अनुसार बदलते भी रहते हैं।

अगर आपको शेयर बाजार की जानकारी नहीं है तो आप म्यूच्यूअल फंड में पैसा लगा सकते हैं.

म्यूच्यूअल फंड में भी आपका पैसा लगाया तो शेयर बाजार में ही जाता है लेकिन उसे मैनेज प्रोफेशनल करता है.

इसलिए आपको उसमें रिस्क कम हो जाता है दूसरा आपको वहां पर बार-बार समय देने की जरूरत नहीं रहती है।

पैसे कैसे कमाए –

PLS SUBSCRIBE VARIOUS DETAILS ON YOUTUBE : https://www.youtube.com/channel/UCAg5BV3ute2Wf3BvPSIToJw?view_as=subscriber

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 2.8 / 5. Vote count: 4

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?