Dream 11 m kaise jite | How can i win dream 11Dream 11 m kaise jite | How can i win dream 11

Dream 11 m kaise jite – इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि ड्रीम 11 क्रिकेट में अपनी सबसे बेहतरीन टीम कैसे बना

जिससे की आपकी टीम एक नंबर पर रैंक हासिल करें और आप एक करोड़ रूपे जीत सकें।

इस पोस्ट में हमने 10 महत्वपूर्ण प्वाइंट बताएं है

अगर आप ड्रीम 11 क्रिकेट में नंबर एक पर आना चाहते है तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें।

ये 10 प्वाइंट आपको ड्रीम 11 में अवश्य 1 करोड़ रूपए जिताएंगे ऐसा मुझे पूरा भरोसा है।

How can i win dream 11 :

1 . ऊपरी क्रम ( ओपनर ) के बल्लेबाज अवश्य लेने चाहिए क्योंकि ज्यादातर ऊपरी क्रम के बल्लेबाज ही बड़ा स्कोर बनाते है।

2 . निचले क्रम के ज्यादा बल्लेबाज नही लेने चाहिए क्योंकि हो सकता है पीछे के बल्लेबाजों की बैटिंग ही नही आए।

3 . बॉलर पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि बॉलर को अपने पूरे ओवर फेकने का मौका जरूर मिलता है ।

4 . अगले बल्लेबाजों पर ज्यादा ध्यान दे और उनका सावधानी से चुनाव करें।

5 . ऑलराउंडर टीम में जरूर रखना चाहिए वो भी ऐसा ऑलराउंडर जिसको बॉलिंग लगभग प्रत्येक मैच में करने को मिलती है।

यह भी पढ़ें – पैसे कैसे कमाए | पैसा कमाने के तरीके | Paise kamane ke tarike in hindi

Dream 11 m kaise jite :

6 . उस खिलाड़ी को टीम में अवश्य रखें जिसको 80 प्रतिशत से ज्यादा लोगो ने टीम में ले रखा है।

अगर आपने उसे टीम में नहीं लिया और उसने ज्यादा प्वाइंट बना दिए तो आपकी टीम सबसे नीचे रैंक में चली जायेगी।

7 . एक या दो खिलाड़ी ऐसे रखें जिसे अपनी टीम में बहुत कम लोगो ने ले रखा है या जिसका प्रतिशत बहुत कम हो

क्योंकि ऐसा ही खिलाड़ी तुरुप का इक्का साबित होता है अगर वह प्वाइंट देता है तो आपकी टीम तेजी से ऊपर की तरफ रैंक करती है।

8 . खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने से पहले उसके AVERAGE / एवरेज प्वाइंट जरूर चेक करें,

इससे हमें ये पता चल जायेगा की लगभग वह खिलाड़ी एक मैच में कितने प्वाइंट देता है।

9 . जिस खिलाड़ी को सबस्टीट्यूट किया जा सकता है उसका चयन करते वक्त ज्यादा सावधानी बरतें और हो सकें तो ऐसा खिलाड़ी लेने से बचें।

10 . अगर संभव हो तो 2 टीम ड्रीम 11 में लगाए जिनमे से एक टीम में उस टीम के खिलाड़ी ज्यादा रखें जिसके हारने की उम्मीद ज्यादा है क्योंकि क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें – किराया क्या है | किराया कैसे शुरू करें | किराया कैसे बनाए

दोस्तो ये थे ड्रीम 11 ने अपनी बेहतरीन टीम बनाने के 10 प्वाइंट

एक बार आप इन सबका पालन करके देखे मुझे विश्वास है की आपकी टीम जरूर अच्छी रैंक लेकर आएगी और आप एक करोड़ रूपे जीतेंगे।

PLS SUBSCRIBE VARIOUS DETAILS

SUBSCRIBE US ON YOUTUBE – https://www.youtube.com/channel/UCViHj7ssYdB_qeiKvyvNDTg

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 1 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?