Lic kitni salary deti hai | Lic agent commesion | Lic se kaise judeLic kitni salary deti hai | Lic agent commesion | Lic se kaise jude

Lic kitni salary deti hai :

LIC AGENT COMMISSION / Lic kitni salary deti hai  : एलआईसी भारत सरकार की जीवन बीमा करने वाली एक उपकर्म (सार्वजनिक कंपनी) है।

भारत सरकार ने जीवन कारोबार का राष्ट्रीयकरण करके 1 सितंबर 1956 को कि थी।

वर्ष 1956 से 1999 तक भारत में जीवन बीमा करने का एकमात्र अधिकार एलआईसी को ही प्राप्त था।

आज भी भारत में सबसे अधिक ग्राहक lic of india के है।

अगर आपको लगता है कि आप अच्छे seller है आप लोगो को ठीक से चीजे समझा सकते है

और उन्हें convenience करना आपके लिए मुश्किल नहीं है तो आप एलआईसी एजेंट बनकर अच्छा पैसा कमा सकते है।

How to join LIC :

1. Lic agent & advisor जो होते है वो सरकारी कर्मचारी नहीं होते है ।

2. एलआईसी एजेंट बनने की योग्यता : lic agent बनने के लिए आपका 10 वीं पास होना और 18 साल का पूरा होना आवश्यक है।

3. Documents में आपको आधार कार्ड , पैन कार्ड, 10 कि मार्कशीट और 2 फोटो कि जरूरत पड़ेगी।

आपको अपने लोकल Lic D.O ऑफिस जाना है वहा जाकर आप अपना रजिस्ट्रेशन एलआईसी की रजिस्ट्रेशन फीस देकर करा सकते है (लगभग 850 रूपए)।

LIC AGENT JOIN/COMMESION/ VIDEO : https://youtu.be/NmZUty9bnNE

आपको कुछ दिन बाद एलआईसी ऑफ इंडिया का एक छोटा सा पेपर (exam) देना होता है

जिसे पास करना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है, जिसमें negative marking भी नहीं होती है।

Exam pass (पेपर पास) के बाद आपको IRDA द्वारा एक agent code दिया जाएगा

जो पूरे भारत में आपको कही भी काम करने का अधिकार देगा।

Lic se judne ke fayde :

1. देखिए सबसे पहला फायदा तो ये है कि आप फ्री होकर काम कर सकते है यहां कोई time boundation नहीं है।

2. आप पूरे भारत में रहकर कहीं पर भी अपना काम कर सकते है।

3. एलआईसी आपको regular income genreate करने का अच्छा अवसर देती है।

Lic Agent ko kitna commission milta h :

एलआईसी अपने एजेंट को सैलरी नही देती है बल्कि कमीशन देती है –

1. जब आप एलआईसी का कोई पॉलिसी सेल करते हैं , एलआईसी आपको पहले साल की किस्त का 30 % से लेकर 35% तक का कमीशन देती है। 

2. दूसरे साल में आपको पॉलिसी की किस्त का 5 से 10% कमीशन दिया जाता है।

3. उसके बाद जब तक वह पॉलिसी चलती है 15 या 20 साल तब तक आपको हर वर्ष 5 % कमीशन दिया जाता है। 

4. अब अगर हम सीधे तौर पर देखें तो एलआईसी हमें पैसा कमाने का एक बहुत बड़ा मौका देती है वह भी long time के लिए। 

5. इस तरह आप एलआईसी से जुड़कर लाखों रुपए इनकम भी आसानी से कमा सकते हैं।

1 . हमेशा आपको 5 परसेंट% कमीशन मिलता रहे इसके लिए आपको सक्रिय रुप से केवल 5 वर्ष कार्य करना होता है।

2 . एलआईसी में टारगेट बहुत ज्यादा आपको नहीं दिया जाता है 1 साल में केवल 12 पॉलिसी आपको अपने लाइसेंस या एजेंट कोड को बनाए रखने के लिए करनी होती है।

ये भी पढ़े – RSS JOIN KRNE PAR KITNE PAISE DETA HAI ? Rss kitni salary deta hai

Lic kitni salary deti hai :

दोस्तों इस पोस्ट पर मैंने कोशिश की है कि आपको पूरी जानकारी मिले।

अगर आप एलआईसी एजेंट की कोई और जानकारी पर पोस्ट चाहते हैं तो कमेंट कीजिए।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए।

PLS SUBSCRIBE VARIOUS DETAILS

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?