Google vs YouTube in hindiGoogle vs YouTube in hindi

Google aur YouTube m koun best hai :

Google vs YouTube in hindi – बहुत सारे लोगो के मन में है यह सवाल आता है कि Google और YouTube में कौन सा सर्च इंजन पढ़ाई के लिए ज्यादा अच्छा है ?
आज हम जानेंगे और इनके तुलना करेंगे कि शिक्षा हासिल करने के लिए दोनों में से कौन बेहतर है।

GOOGLE KYA HAI :

यह दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है , इंटरनेट पर आपको कोई भी जी search करनी हो तो आप किसी न किसी सर्च इंजन का इस्तमाल करते हैं।
गूगल एक अमेरिकी कंपनी है जो पिछले कई सालों से ग्राहकों को अपनी सेवा प्रदान कर रही है google पर जाकर आप किसी भी वेबसाइट दूसरे सर्च इंजन को भी सर्च सकते हैं।

YOUTUBE KYA HAI :

यह दुनिया का सबसे बडा वीडियो सर्च करने वाला इंजन हे, दुनिया में सबसे अधिक वीडियो YOUTUBE पर मौजूद है। YOUTUBE एक प्लेटफार्म है जहां कोई भी व्यक्ति अपनी वीडियो बनाकर अपलोड कर सकता है इसी वजह से YOUTUBE पर लाखों करोडो वीडियो मौजूद है, YOUTUBE एक अमेरिकी कंपनी है और इसके मालिकाना हक अब GOOGLE के पास है।

Google vs YouTube in hindi :

गूगल पर पढ़ने के फायदे :

1 . GOOGLE पर आप कोई भी टॉपिक सर्च कर सकते हो उसके हजारों रिजल्ट्स आपको मिनटों में मिल जायेंगे।
2 . गूगल पर जाकर आप किसी भी वेबसाइट पर जाकर कुछ भी पढ़ सकते है।
3 . GOOGLE पर किसी भी वेबसाइट के फॉर्म भर सकते है, कोई text वर्ड से संबंधित कार्य कर सकते है।

4 . गूगल पर जो भी रिजल्ट आपको दिखाया जा रहा है आप उसके शब्दो को वहा से कॉपी कर सकते हो।
5 . GOOGLE पर आप जल्दी से स्क्रीन को स्लाइड यानी ऊपर करके अपनी काम की जानकारी जल्दी से पढ़ सकते हो।
6 . गूगल से आप फोटो , गाने, वीडियो आदि डाउनलोड कर सकते हो।

7 . GOOGLE पर किसी विषय को पढ़ने में यूट्यूब के मुकाबले कम समय लगता है।

8 . गूगल एक सर्च इंजन है इसके जरिए आप इंटरनेट का पूरा इस्तेमाल कर सकते है और जो कुछ भी इंटरनेट पर हो सकता है वो कर सकते है।
9 . GOOGLE पर पढ़ने में डाटा कम लगता है और मोबाइल की बैटरी भी कम खर्च होती है

गूगल पर पढ़ने में मुश्किल :

गूगल पर आप ऐसे विषय को समझने में मुश्किल होगी जिसमे शिक्षक के द्वारा बोल कर या लाइव करके दिखाया जा रहा है।
डांस , म्यूजिक , खाना बनाने जैसी वीडियो सर्च करके देखने में गूगल पर मुश्किल होगी।

Google vs YouTube in hindi :

यूट्यूब पर पढ़ने के फायदे :

1 . यूट्यूब पर आप किसी भी विषय को देखने के साथ साथ सुन भी सकते है।
2 . YOUTUBE पर किसी भी वीडियो के व्यूज जानकर यह पता कर सकते है कि इस वीडियो को कितनी बार देखा गया है।
3 . यूट्यूब पर चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है और नई वीडियो की नोटिफिकेशन आसानी से पा सकते हैं।

4 . YouTube पर पढ़ते हो आप बोर नहीं होते क्योंकि आपके सामने व्यक्ति या बोर्ड पर कुछ न कुछ हलचल होती रहती है जिससे व्यक्ति देखता रहता है।

5 . यूट्यूब पर आप शिक्षक के होगा उसकी व्याख्या को अच्छे से समझ सकते हैं।
6 . YouTube पर आप संगीत सुन सकते हैं, डांस की वीडियो देख सकते हैं , मूवी देख सकते है।

यूट्यूब से पढ़ने में मुश्किल :

1 . YouTube से पढ़ने का एक नुकसान है यह है कि इस पर समय ज्यादा खर्च होता है क्योंकि वीडियो बहुत लंबे समय के होते हैं।
2 . यूट्यूब से पढ़ाई करने पर आपको इंटरनेट डाटा जल्दी खत्म हो जाता है
3 . YouTube पर Advertisement अधिक दिखाते हैं कभी-कभी तो पढ़ाई के बीच में Ads आ जाते हैं।

4. यूट्यूब से आप कुछ भी ऑडियो, वीडियो, आदि डाउनलोड नहीं कर सकते।
5 . YouTube से आप शब्दों को भी कॉफी नहीं कर सकते।

यह भी पढ़ें – लड़कियों की पांच विशेषताएं | Ladkiyo ki khasiyat | girl’s fact in hindi

Google vs YouTube in hindi :

निष्कर्ष :

आप देख सकते हैं कि कुछ मामलों में google अच्छा है और कुछ मामलों में यूट्यूब भी अच्छा है।
अगर आप केवल पढ़ाई की बात करें तो कम डाटा खर्च करके आप गूगल पर अच्छे से पढ़ाई कर सकते है।

लेकिन अगर आप किसी प्रश्न का हल देखना चाहते हैं, किसी विषय को सुनना चाहते हैं ? तो यूट्यूब से पढ़ाई कर सकते है।
कुछ विषयों की पढ़ाई गूगल से करना मुश्किल है तो आप उनके लिए यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते है।
जैसे – संगीत , डांस , math , आदि।

PLS SUBSCRIBE VARIOUS DETAILS

SUBSCRIBE US ON YOUTUBE – https://www.youtube.com/channel/UCViHj7ssYdB_qeiKvyvNDTg

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?