अग्निपथ योजना क्या है |Agnipath scheme | अग्निपथ योजना |अग्निपथ योजना क्या है |Agnipath scheme | अग्निपथ योजना |

Agnipath Scheme in hindi :

अग्निपथ योजना क्या है – भारत सरकार ने 2 दिन पहले 14 जून 2022 को भारतीय सेना की एक नई योजना अग्नीपथ की शुरुआत की है।

आपको बता दें भारतीय सेना 1450000 सैनिकों के साथ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना है।

अब भारतीय सेना खुद को इस योजना के तहत और भी ताकतवर करने वाली है ।

इस योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपको यहां पर मिलेगी इसलिए आपसे निवेदन है इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

अग्निपथ योजना क्या है :

भारत की तीनों सेनाओं थल, जल, वायु में अग्नीपथ योजना के तहत जवानों की भर्ती की जाएगी।

अग्निपथ योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले जवानों को “अग्निवीर” कहा जाएगा।

अग्निवीर सैनिकों को 4 साल देश की सेवा देने के लिए भर्ती किया जाएगा।

अग्नीपथ योजना के तहत भारतीय सरकार ने प्रत्येक वर्ष 50000 सैनिक भर्ती करने का लक्ष्य रखा है।

इस योजना के तहत साल में 2 बार भर्ती की जाएगी।

Agnipath अग्निपथ योजना के तहत ऑफिसर रैंक से नीचे के पदों के लिए सैनिकों को भर्ती किया जाएगा।

अग्निपथ योजना भर्ती :

अग्नीपथ योजना के तहत भर्ती होने के लिए युवाओं को चाहिए –

भर्ती परीक्षा में आवेदन करने वाले युवा की आयु 17.6 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कक्षा 12 में 50 प्रतिशत अंक की आवश्यकता बताई गई है।

शारीरिक दक्षता पहले जैसे ही रहेगी (हाइट, सीना आदि)।

पूरे भारत में इसके लिए एक परीक्षा आयोजित होगी और उसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर युवाओं को भर्ती किया जाएगा।

अग्निवीर योजना क्या है :

अग्निवीर योजना अग्नीपथ योजना का एक भाग है अग्नीपथ योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले सैनिकों को “अग्निवीर” नाम से जाना जाएगा।

उत्तर प्रदेश जनसंख्या नियंत्रण कानून 2021 फायदे और नुकसान | UP POPULATION ACT

अग्निपथ योजना की विशेषताएं :

इसकी वजह से सहना की औसत आयु 32 वर्ष से घटाकर 26 वर्ष हो जाएगी।

अग्निपथ के तहत अग्निवीर बनने वाले सैनिक केवल 4 साल के लिए सेना में अपनी सेवा देंगे इसमें 6 माह तक की ट्रेनिंग रहेगी 3.6 वर्ष सेवा दी जाएगी।

इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं में से 25% युवाओं को स्थाई नियुक्त किया जा सकेगा।

इस योजना के तहत कोई भी सैनिक किसी भी रेजिमेंट में भेजा जा सकेगा।

रिटायरमेंट के बाद जवान को कोई काम सिखाकर उसे स्किल सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा,

जिससे अगर वो अपना व्यवसाय करें तो लोन लेने में भी आसानी होगी ऐसे सरकार दावा कर रही है।

48 लाख रूपे का इंश्योरेंस कवर भी दिया जाएगा,

शहीद होने पर एक करोड़ की राशि परिवार वालो को दी जाएगी।

भर्ती ऑल इंडिया मेरिट के आधार पर होगी जिससे पूरे देश से बेहतर युवाओं को सेना में भेजा जाएगा।

अग्निपथ योजना सैलरी :

अग्नीपथ योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले युवाओं को सरकार एक अच्छी सैलरी देगी

यह सैलरी प्रत्येक वर्ष बढ़ती जाएगी, इस योजना में पेंशन का प्रावधान नहीं है
अभी सरकार ने शुरुआती 4 साल के लिए सैलरी की घोषणा कर दी है।
(आगे चलकर महंगाई अनुसार में बढ़ोतरी की जाएगी ऐसा अनुमान है )

Agnipath scheme salary :

अग्निवीरो को पहली वर्ष कुल तनख्वाह ₹30000 मिलेंगे, दूसरे वर्ष ₹33000 मिलेंगे तीसरे वर्ष ₹36500 मिलेंगे,

आखिरी यानी चौथे वर्ष कुल तनख्वाह ₹40000 मिलेगी।

क्योंकि इस योजना में पेंशन का प्रावधान नहीं है इसलिए रिटायरमेंट होने पर “सेवा निधि” नाम का एक पैकेज दिया जाएगा

इसे आप रिटायरमेंट फंड ( R.F ) भी कह सकते हैं।

( अग्निपथ योजना क्या है )

अग्निवीर सैलरी :

रिटायरमेंट फंड आपकी सैलरी से लगभग 30% रुपए प्रत्येक माह काटकर बनाया जाएगा,

इसमें पहले वर्ष ₹9000 प्रत्येक माह जमा होंगे यानी नगद हाथ में सैलरी ₹21000 मिलेगी।
दूसरे वर्ष 9900, तीसरे वर्ष 10950, चौथे वर्ष ₹12000 प्रत्येक माह की सैलरी से काट कर “सेवा निधि” में डाले जाएंगे।

इस सेवा निधि में जितना पैसा आपका जमा होगा उतना ही पैसा भारत सरकार भी जमा करेगी और 4 साल बाद जवान को लगभग 11 से 12 लाख रुपए मिलेंगे।

यह सेवा निधि फंड पूरी तरह से टैक्स फ्री रखा गया है।

अग्निपथ योजना के फायदे और नुकसान :

इस योजना के कई सारे फायदे है तो कई सारे नुकसान भी है , अभी तक आयी जानकारी के आधार पर हमने विस्तार से उनको बताया है पूरे ध्यान के साथ इन्हे पढ़े।

Agnipath yojna ke fayde :

1 . इस योजना से सरकार को पैसे की भारी बचत होगी पेंशन में जाने वाला पैसा बचेगा, बचे हुए पैसे से सरकार आधुनिक हथियार खरीद सकेगी।

2 . भारतीय सेना की औसत आयु 32 वर्ष से घटकर 26 वर्ष हो जाएगी यानी भारतीय सेना और जवान हो जायेगी।

3 . आम युवाओं के लिए यह एक अच्छी स्कीम है क्योंकि जो निम्न मध्य परिवार के छात्र होते है उन पर कॉलेज जाकर आगे की पढ़ाई के लिए पैसे नहीं होते है,
इस योजना के तहत केवल 4 साल काम करके छात्र अपने लिए 10 से 12 लाख रूपे का इंतजाम कर सकते है जिससे वो आगे अपनी पढ़ाई कर सकते है।

4 . इस योजना से देश की सेना को मजबूती मिलेगी क्योंकि आपात और युद्ध जैसी परिस्थिति में सेना पहले से प्रशिक्षित इन रिटायर हुए अग्निवीरो को बुलाकर सेवा ले सकती है, इससे सैनिक संख्या में भारी इजाफा होगा।

( अग्निपथ योजना क्या है )

5 . अग्निवीर जब रिटायर होंगे तो उसके बाद उन्हें सुरक्षा करने का एक अच्छा अनुभव हो जायेगा और ये युवा देश के प्राइवेट सेक्टर में भी अपनी सेवा दे पाएंगे।

6. स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह एक अच्छी योजना है इस योजना में भर्ती होने वाले लोग जब रिटायर होंगे तो उनके अंदर स्वास्थ्य को लेकर बहुत जागरूकता देखने को मिलेगी, इसके साथ ही साथ सेना का अनुशासन भी उन लोगो में देखने को मिलेगा।

7 . इस योजना के माध्यम से सरकार “रेजिमेंट” प्रणाली का अंत कर देगी धीरे धीरे,

क्योंकि इसमें चयनित युवा को किसी भी रेजिमेंट में भेजा जा सकता है,

इससे जातिगत भेदभाव को कम करने में सहायता मिलेगी और भारतीय होने की भावना का प्रसार होगा।

8. जो लोग शौक के लिए आर्मी में जाना चाहते है उनके लिए भी यह बहुत ही अच्छी योजना है,

वो 12 th करके आर्मी में जाकर कुछ समय के लिए देश की सेवा कर सकते है और R.F और सैलरी के रूप में अच्छा खासा धन भी प्राप्त करेंगे।

Agnipath yojna ke Nuksan :

1 . अग्निपथ योजना के माध्यम से सरकार पैसे बचा रही है लेकिन कुछ हजार करोड़ के लिए हम पूरे देश की सुरक्षा के साथ समझौता नही कर सकते हैं।

2 . भारतीय सेना की औसत आयु 26 वर्ष हो जायेगी, यह काफी कम है

इससे भारतीय सेना अनुभवहीन या कम अनुभव वाले सैनिको से भर जायेंगी।

अगर हम दूसरे देशों की देखे तो अमेरीकी सैनिको कि औसत आयु भी लगभग 27 वर्ष है।

3 . सरकार को यह भी देखना चाहिए कि जो निम्न मध्य वर्ग या मध्य वर्ग के युवा होते है उनको नौकरी में स्थायित्व चाहिए वो बार-बार रोजगार के लिए भटकना नहीं चाहते है।

4 . यह बात सही है कि इस योजना से सेना के पास आपातकाल में बुलाने के लिए एक अच्छी संख्या मे सैौनिक उपलब्ध होगे लेकिन उनके पास वह अनुभव नही होगा जितने की आवश्यकता होगी।

अग्निपथ योजना क्या है –

5 . अग्निवीर जब रिटायर होंगे तब उन युवाओं के पास बहुत ही कम विकल्प बचे होगे,

क्योंकि सभी युवा आगे शिक्षा ग्रहण करें यह संभव नहीं, तो रिटायरमेंट के बाद यह युवा दिशाहीन हो सकते हैं।

6 . मानसिक तनाव – यह एक गंभीर समस्या हो सकता है अग्निवीरो के लिए क्योंकि सरकार केवल 25 प्रतिशत अग्निवीरो को स्थायी रखेगी बाकि को रिटायर होना पडेगा।

इसकी वजह से वो कई महीने पहले तनाव में आ जायेंगे उन्हें रोजगार की चिंता सताने लगेगी,

इसका प्रभाव उनके काम पर भी देखने को मिल सकता है।

7 . यह योजना आम युवाओ को आर्मी मेन बनाने की तरफ एक कदम है

लेकिन यह देश के लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है

क्योंकि 75% युवा जो वापिस भेजे जायेंगे उन्हें हथियार चलाना, रहा करना आदि आ जायेगा और

उनमे से अधिकतर के पास कोई रोजगार नहीं होगा तो सिविल सोसाइटी को एक डर है.

कि कही वो अपने प्रशिक्षण का गलत इस्तेमाल न करने लगे। ( यानि अपराध मे संलिप्त होने की आशंका )

यह थे अग्निपथ योजना के फायदे और नुकसान हालांकि अब इस योजना का विरोध भी हो रहा है, लेकिन इस योजना में कुछ सुधार कर दिया जाए तो यह एक अच्छी योजना है।

PLS SUBSCRIBE VARIOUS DETAILS

SUBSCRIBE US ON YOUTUBE – https://www.youtube.com/channel/UCViHj7ssYdB_qeiKvyvNDTg

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?