Zerodha Kite app explain in hindiZerodha Kite app explain in hindi

Zerodha Kite app explain in hindi | Cnc, Mis, Mkt, Lmt, Sl, Slm

Zerodha kite app in hindi- जब covid19 वायरस भारत आया और भारत में लॉकडॉउन लगा –

तभी से शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले Retail निवेशकों की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ रही है।

ZERODHA :

रिटेल ( छोटे) निवेशकों ने सबसे ज्यादा Demat Account Zerodha brokerage में खुलवाए है.

यह भारत का सबसे बड़ा 0 % brokerage लेने वाला ब्रोकर है.  Zerodha Intraday पर भी केवल फ्लैट 20 रूपए चार्ज करता है।

अगर आप ज़रोधा में Demat account खुलवाना चाहते है तो उसका लिंक है https://zerodha.com/?c=WV4123

Zerodha ने अपनी शेयर बाजार में Trade ( खरीद /बिक्री) कराने वाली एप्लिकेशन को Kite का नाम दिया हुआ है.

Play store पर आप Zerodha की एप्लिकेशन को Kite के नाम से सर्च करके डाउनलोड कर सकते है।

Zerodha kite app in hindi :

Kite Application को शेयर बाजार में ख़रीद बिक्री करने के लिए जब हम इस्तेमाल करते है.

तो वहा पर सब कुछ Code/ Shortcut keys में लिखा हुआ मिलता है।

जिसकी वजह से जो नए खाताधारक होते है उनको कई बार इन Shortcut keys को समझने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इस पोस्ट में हम Kite app के Shortcut keys (codes) को विस्तृत तरीके से हिंदी भाषा में आपको बता रहे है।

Kite app से जुड़े सारे Shortcut keys को हमने यहां पर हिंदी में उदाहरण के साथ Explain किया है।

ये भी पढ़े – P.E Ratio Kya hai | What is price to earning ratio | P.B ratio Kya hota hai

PRODUCT : 

CNC ( cash and carry ) :

इसका अर्थ है ” नकद दो माल लो ” CNC को वहां इस्तेमाल किया जाता है.

जहा हम Equity शेयर को अपने खाते में डिलीवर करते है।

उदाहरण : जब हम Equity शेयर को अपने Demat account में रखने के लिए खरीदते हैं. 

तो Kite App में हम Product वाले Colom में CNC का चुनाव करते हैं।

MIS ( margin intraday square off ) :

इसका इस्तेमाल Intraday (केवल एक दिन ) के लिए शेयर खरीदने और बेचने के लिए किया जाता है.

सभी MIS पोजिशन उसी दिन के बाजार बन्द होने के समय तक मान्य होती है.

अगर आपने शेयर उसी दिन नहीं बेचे तो खुद System उनको मार्केट बन्द होने पर Sale कर देगा.

ORDER : Zerodha kite app in hindi

MKT ( Market ORDER ) :

यदि आप किसी शेयर को उसके तत्काल भाव ( live rate ) पर बेचना या खरीदना चाहते हैं.

तो आपको ऑर्डर में MARKET ORDER का चुनाव करना होगा।

Market order place करने पर आपका ऑर्डर जल्दी एग्जीक्यूट हो जाता है .

क्योंकि जो भाव शेयर का उस वक्त मार्केट में होता है आप उसी भाव पर शेयर खरीदने बेचने के लिए आर्डर कर रहे हैं।

उदहारण : यदि किसी कंपनी के शेयर का मूल्य 11:00 ₹100 है और आप उसी वक्त उस शेयर को खरीदने के लिए Market order देते हो तो वह शेयर आपको ₹100 में मिल जाएगा।

LMT ( LIMIT ORDER ) :

इसका मतलब है कि आप किसी Fix rate (प्राइस) पर जो आपने चुना है उस पर शेयर को खरीदना या बेचना चाहते हैं।

उदहारण : किसी शेयर का भाव मार्केट में ₹200 है लेकिन आप उसे ₹190 में खरीदना चाहते हैं –

तो आपको 190 रूपए लिखकर LMT ORDER का चुनाव करना पड़ेगा.

फिर उस दिन चालू मार्केट के दौरान जब भी उस शेयर का भाव गिर कर 200 से ₹190 होगा.

तो आपका ऑर्डर Execute (पूरा) हो जाएगा और वो शेयर आपको मिल जाएगा।

अगर उस शेयर का भाव कम नहीं हुआ तो आपका ऑर्डर मार्केट बंद होने के बाद अपने आप रद्द (Cancel) हो जाएगा।

SL (STOP LOSS) : Zerodha kite app in hindi

इसका इस्तेमाल हम Limit Order की तरह मूल्य चुनकर और शेयर के भाव को ज्यादा गिरने पर होने वाले नुकसान से खुद को बचाने के लिए करते हैं।

इसमें जब शेयर का प्राइस गिरता है तो S L आपके द्वारा निर्धारित मूल्य पर स्टॉक एक्सचेंज को Limit में शेयर बेचने का Order कर देता है।

उदहारण : अपने कोई शेयर ₹100 में Stop loss order पर खरीदा.

उसमें 5 % S L लगाया तो जब शेयर का मूल्य 5 % गिरेगा तो  Stop Loss 95 रूपए के मूल्य पर उस शेयर का LMT order स्टॉक एक्सचेंज मार्केट को भेज देगा.  इससे आप ज्यादा नुकसान से बच जाएंगे।

S L M ( STOP LOSS MARKET ) :

Stop loss MKT भी Stop loss की तरह ही नुकसान से बचाने के लिए हमारा Order स्टॉक एक्सचेंज को अपने आप भेज देगा.

लेकिन इसमें फ़र्क यह होगा कि यह Order को Market मूल्य पर भेजेगा।

उदाहरण : 100 रूपए के शेयर के मूल्य पर आपने 5 % का Slm order ले रखा था.

तो उस शेयर का मूल्य 5 % गिरने के बाद slm अपने आप auto उस शेयर को बेचने के लिए Market मूल्य पर स्टॉक एक्सचेंज को Order भेज देगा. 

इससे शेयर जल्दी बिक जाएगा और आप उसके मूल्य को गिरने पर होने वाले नुकसान से बच जाएंगे.

VARIETY : Zerodha kite app in hindi

RGLR ( REGULAR MARKET ) :

यह LIMIT, SL, SLM, INTRADAY, REGULAR MARKET के ऑर्डर के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़े – Return on equity / R.O.E / R.O.C.E Kya hai / Roe in hindi

B.O ( Bracket order ) :

इसका प्रयोग ज्यादा संख्या में शेयर खरीदते समय Intraday (MIS) में किया जाता है.

आप इस पर Intraday (एक दिन) के लिए शेयर को खरीद और बेच सकते है।

Bracket order की विशेषता यह है कि आप इसमें Trigger (फायदा होने पर बेचना ) और –

Stop loss order दोनों लगा कर रख सकते है।

जब आप Main ऑर्डर से शेयर खरीद लेते है तो System दो और ऑर्डर भेज देता है ( Profit taking and stop loss).

इन दोनों में से जो ऑर्डर पहले पूरा हो जाता है तो दूसरा ऑर्डर अपने आप Cancel ( रद्द ) हो जाता है।

सारे Bracket ऑर्डर मार्केट बंद होने से पहले अपने आप पूरे / समाप्त हो जाते है।

Bracket order : BSE stocks में stock option , currency option, और mcx में allow नहीं है।

उदहारण : आपने कोई शेयर ₹100 का खरीदा उस पर आपने प्रॉफिट टाइगर ₹110 मूल्य पर लगाया और स्टॉप लॉस ₹95 पर लगाया=

अगर शेयर का भाव बढ़ता है 110 होता है तो आपका शेयर 110 के मूल्य पर बेच दिया जाएगा और अगर शेयर का भाव रुपए 95 होता है तो आपका शेयर 95 के मूल्य पर बेच दिया जाएगा।

इन दोनों में से जिस मूल्य को शेयर पहले छुएगा वही Order पूरा हो जाएगा। और दूसरा अपने आप रद्द हो जाएगा।

C.O  (cover order) : Zerodha kite app in hindi

इसका उपयोग भी Intraday (MIS) मैं खरीद और बिक्री के लिए किया जाता है.

जब आप भारी मात्रा में शेयर का आदान प्रदान करते हैं इसमें आप एक Stop loss लगाकर रख सकते हैं.

इसमें किए गए सभी आर्डर उसी दिन मार्केट बन्द होने से पहले खत्म हो जाते हैं।

AMO (After market order ) :

इसका इस्तेमाल आप मार्केट के बंद होने के समय के बाद खरीदने बेचने का ऑर्डर देने के लिए कर सकते हैं.

इसमें आप शाम के 4:00 बजे से लेकर सुबह 9:00 बजे के बीच आर्डर कर सकते हैं।
( मार्केट बंद होने के बाद और अगली सुबह खुलने से पहले)।

VALIDITY : Zerodha kite app in hindi

इसमें हमारे पास दो Option होते है DAY और IOC इनको समझते है।

DAY :

इसका मतलब क्या है कि ऑर्डर पूरे दिन के लिए मान्य है।

MIS / CNC आप कोई भी आर्डर करें आपको देखा ही चुनाव करना होता है।

आपका आर्डर पूरे दिन के लिए मान्य है अगर आप चाहे तो Order को  Cancel भी के सकते है।

ध्यान रखिएगा यह केवल आर्डर की वैलिडिटी बता रहा है शेयर कब तक आपको अपने पास रखना है वह तो CNC / MIS के ऊपर निर्भर करता है।

उदाहरण : आपने किसी DAY Validity में शेयर को खरीदने के लिए आर्डर किया है.

लेकिन किसी भी कारण से वह शेयर आपको तुरंत नहीं मिलता है.

तो DAY में किया गया आर्डर उस दिन मार्केट के बंद होने तक Pending में बना रहेगा.

अगर पूरे दिन में कभी भी Share आपके दिए मूल्य पर मिलेगा तो उसे आपके लिए खरीद लिया जाएगा.

यह तभी रद्द ( Cancel ) होता है जब आप इसे Cancel करते हैं या फिर उस दिन मार्केट बंद होने के बाद अपने आप रद्द हो जाता है।

Lic kitni salary deti hai | Lic agent commesion | Lic se kaise jude

I.O.C ( Immediate or cancel ) :

इसका मतलब है तुरंत और फिर रद्द करना.

इस validity में जब भी आप कोई शेयर खरीदने / बेचने के लिए Order करते है.

अगर वह Order तुरंत पूरा हो जाता है तो ठीक है नहीं तो system उस Order को अपने आप रद्द कर देगा।

PLS SUBSCRIBE VARIOUS DETAILS 

LIC AGENT KAISE BANE ? – https://youtu.be/NmZUty9bnNE

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 3.2 / 5. Vote count: 5

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?