Blogging kaise shuru kare , How to start Blogging , Blogging क्या हैBlogging kaise shuru kare , How to start Blogging , Blogging क्या है

Blogging kya hai :

Blogging kaise shuru kare – इस पोस्ट में हम ब्लॉगिंग और उससे जुड़े हुई इन बातो के बारे में जानेंगे।

जब भी आप इंटरनेट या गूगल पर कुछ सर्च करते है तो आप किसी ना किसी वेबसाइट पर जाकर पोस्ट को पढ़ते है और आपको आपके सवाल का जवाब मिल जाता है।
वो website चलाना और उसपर ब्लॉग पोस्ट अपलोड करना ही ब्लॉगिंग है।
इस वक़्त आप जो ये पोस्ट पढ़ रहे है यह भी एक ब्लॉग पोस्ट है।

Blogging kaise shuru kare :

सबसे पहले में आपको बताना चाहूंगा कि अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं

तो आपको पहले यह तय कर लेना चाहिए कि आप किस विषय पर ब्लॉग लिखेंगे और अच्छी तरह सोच समझ लेना चाहिए कि क्या आपको उस विषय की अच्छी जानकारी है।

क्या आप लोगो को उसकी अच्छी जानकारी दे पाएंगे ? क्या आप उस विषय पर 20 से ज्यादा पोस्ट आसानी से लिख सकते है ?

अगर हां तो फिर अगला कदम उठाइए।

Domain kya hai :

डोमेन हमें/ हमारे ब्लॉगिंग वेबसाइट को एक परिचय देता है, हमारी वेबसाइट के नाम को ही domain कहा जाता है।

जैसे हमारी वेबसाइट का नाम है variousdetails.com यह इसका domain है।

अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको डोमेन की जरूरत पड़ेगी,

आप डोमेन GoDaddy जैसी किसी भी वेबसाइट से जाकर आसानी से खरीद सकते है।

Hosting kya hai :

आसान शब्दों में कहा जाए तो यह एक तरह की व्यवस्था है जो आपकी वेबसाइट को उसके डाटा को इंटरनेट पर रखने के लिए जगह उपलब्ध कराती है।

आप इंटरनेट पर बिना किसी होस्टिंग के कुछ भी अपलोड करके नहीं रख सकते है.

होस्टिंग खरीदना मतलब एक तरह से इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट का किराया देने जैसा है।

Blogging Platform : Blogging kaise shuru kare 

ब्लॉगर (Blogger) और वर्डप्रेस (WordPress ) ये दो मुख्य प्लेटफार्म है जो ब्लॉगिंग में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाते है।

Blogger kya hai :

ब्लॉगर गूगल की ही सर्विस है को उसने ब्लॉग लिखने के लिए provide की हुई है,

अगर आप ब्लॉगिंग के बारे में कुछ नहीं जाते है और आपका बजट बहुत कम है तो ब्लॉगर आपके लिए बेस्ट है।

इसके दो बड़े फायदे ये है :

एक तो ब्लॉगर पर गूगल आपको सब डोमेन फ्री में देता है लेकिन आपके डोमेन में अंत में BlogSpot लगा होता है।

दूसरा आपको होस्टिंग नहीं खरीदनी पड़ती है गूगल ही आपको होस्टिंग उपलब्ध कराता है तो आपके होस्टिंग के पैसे भी बच जाते है।

लेकिन ये चलाने में उतना आसान नहीं होता, इसमें कोडिंग होती है।

WordPress kya hai :

वर्डप्रेस खुद की कोई फीस नहीं लेता है लेकिन WordPress पर ब्लॉगिंग करने के लिए आपको Hosting लेनी पड़ती है।

Hosting कंपनियां बहुत सारी है जिनके charges अलग अलग है.

हमने site ground की hosting ले रखी है WordPress खुद site ground को suggest करता है siteground linkhttps://www.siteground.com/recommended?referrer_id=8458968

WordPress एक प्रोफेशनल तरीके से ब्लॉगिंग के लिए बना है. इसमें कोडिंग नहीं करनी पड़ती है.

आप के हर काम के लिए इसमें plugins दिए होते है जो को मोबाइल ऐप जैसे काम करते हैं।

इन दोनों में से आपको कोन सा चुनना है यह तो आपको ब्लॉगिंग की जानकारी कितनी है. आपका बजट कैसा है उस पर निर्भर करता है।

Website setup kaise kare : Blogging kaise shuru kare 

केवल domain और hosting लेने से ही आप ब्लॉग लिखने के लिए तैयार नहीं हो जाएंगे, पहले तो आपको domain को hosting के साथ जोड़ना पड़ता है ये काम तभी हो जाता है जब आप domain खरीदते है।

उसके बाद आपकी वेबसाइट पोस्ट अपलोड करने के लिए तो तैयार है.

लेकिन पोस्ट अपलोड करने से पहले आपको कुछ Pages बनाने होते है जैसे – home, about, privacy, contact, disclaimer.

website setup k liye aap Satish Kushwaha ki ye video dekh sakte hai – https://youtu.be/E299ZUvdtSI

लेकिन उससे पहले आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ लीजिए ताकि आपको वीडियो आसानी से समझ में आ जाए।

यह भी पढ़े >>> Lic kitni salary deti hai | Lic agent commesion | Lic se kaise jude

Google se website ko link kaise kare :

अभी आपकी वेबसाइट और पोस्ट इंटरनेट पर तो है लेकिन ये सर्च करने पर गूगल में शो नहीं होंगे उसका कारण है कि आपको अपनी वेबसाइट को गूगल पर सर्च करने के लिए अलग से काम करना पड़ता है।

आपको google search console में जाकर अपनी वेबसाइट की प्रॉपर्टी add करनी होती है और अपना डोमेन verifiy करना होता है।

उसके बाद गूगल आपकी वेबसाइट को गूगल पर दिखाने लगता है,

गूगल के bots टाइम टाइम पर आपकी वेबसाइट पर आते है आपकी पोस्ट को index करने के लिए।

इंडेक्स के बाद आपकी प्रत्येक पोस्ट google पर show होने लगती है।

Best blog kaise likhe :

Blogging kaise shuru kare :

ऐसा टॉपिक ऐसा चुने जो आपको लगता हो लोगो के लिए useful है और आप उसकी अच्छी जानकारी रखते है ताकि आप उसे अच्छे से बता सके।

छोटे छोटे Paragraph में बातो को लिखे ताकि लोगों को और Google को आपकी पोस्ट पढ़ने में आसानी हो।

Subheadings का इस्तेमाल जरूर करे इससे टॉपिक छोटे छोटे भागो में बट जाता है।

बुलेटिन, numbers का अच्छा प्रयोग करे और मुख्य लाइनो को बोल्ड करदे।

सही व्याकरण का प्रयोग करे, प्रभावशाली शब्दों का चयन करें। Hinglish का भी उसे कर सकते है।

कुछ अच्छे और पोस्ट से मिलते जुलते फोटो का प्रयोग करे।

Seo friendly post kaise banaye :

Title में आप नंबर्स जैसे – साल , दिन , गिनती के रूप में जोड़ सकते है इससे आकर्षक बढ़ता है।

Title को कई बार repeat करे ये आपका कीवर्ड है इसे आप एक पोस्ट की लेंथ के हिसाब से कई बार लिख सकते है।

आप 1000 शब्दों की पोस्ट में 5 बार कीवर्ड इस्तेमाल कर सकते है।

गूगल सर्च में आने वाले सभी सवालों को लिख के उसके बाद एक एक करके पोस्ट में सभी का जवाब दे।

अंत में अच्छा सा निष्कर्ष दे और पढ़ने वाले से बात करने की कोशिश करे।

अगर आपके पास किसी पोस्ट से मिलती जुलती पोस्ट है तो उसका लिंक दे सकते है।

जब भी आप कोई फोटो अपलोड करें तो उसे पहले compress करके 100 kb से भी कम का फोटो अपलोड करें।

इससे वेबसाइट की स्पीड कम नहीं होगी।

1000 शब्दों से ज्यादा कि पोस्ट लिखे बड़ी पोस्टों को गूगल ज्यादा रैंक कराता है।

PLS SUBSCRIBE VARIOUS DETAILS

JOIN US ON TELEGRAM – https://t.me/variousdetails

 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?