PM care for children scheme in hindi | PM care for childrenPM care for children scheme in hindi | PM care for children

PM care for children :

PM care for children scheme – कोरोना वायरस जब से फैला है पूरी दुनिया इससे परेशान है,

लाखो लोग कोरोना की वजह से अपनी असमय जान गवा चुके है।

पूरी दुनिया में कोरोना की तीसरी लहर आने की तैयारी कर रही है पहली दो लहरे सभी देशों को भारी जान – माल का नुकसान कर चुकी है।

आर्थिक स्थितिया आम जनता के साथ ही सरकारों की भी खराब होती जा रही है अनेक देशों में लाकडाउन की वजह से जन-जीवन अस्त व्यस्त चल रहा है।

ऐसे में एक और बड़ी समस्या उभर कर आयी है जोकि कोरोना का ही दुष्परिणाम है
यह समस्या है उन् बच्चों के लिए जो कोरोना की वजह से अपने माता-पिता या फिर अपने अभिभावक को खो चुके है।

ऐसे बच्चों की देखभाल करने वाला अब कोई नहीं है। उन्हें खाना देने वाला कोई नहीं है, उनका साथ देने वाला कोई नहीं है, रिश्तेदारों के खराब आर्थिक हालातो ने मामले को और गम्भीर कर दिया है।

ऐसे अनाथ बच्चों को कोई नुकसान न पहुंचाए व उनकी देखभाल की जिम्मेदारी उनके रिश्तेदार वगैरह कर सके इसके लिए सरकार ने एक योजना चलाई है। जिसका नाम है ” PM CARE For children’

सरकार का मुख्य लक्ष्य है कि ऐसे बच्चे जो कोरोना की वजह से अनाथ हो चुके है उनका भविष्य खराब न हो,

ऐसा न हो कि उन्हें भिखारियों की तरह जीवन यापन करना पड़े या उनकी मानव तस्करी होने लगे ।

भारत सरकार के द्वारा शुरू की गयी यह स्कीम बहुत ही अच्छी है और सराहनीय है।

पैसे कैसे कमाए | पैसा कमाने के तरीके | Paise kamane ke 4 tarike

PM care for children :

इस योजना के तहत बच्चों को निम्नलिखित मुख्य लाभ मिलेंगे

18 वर्ष आयु पूरी करने वाले बच्चों के नाम 10 लाख का फिक्स्ड डिपॉजिट किया जायेगा
इस कोष से अगले 5 वर्ष उच्च शिक्षा के दौरान बच्चे के मासिक खर्च के लिए उपयोग किया जायेगा।

10 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों के लिए स्कूली शिक्षा की व्यवस्था की गई है

उन्हें केन्द्रीय विद्यालय या किसी निजि स्कूल में स्कालर शिप के तहत प्रवेश दिलाया जाएगा।

निजि स्कूल में दाखिला होने पर PM CARES से शिक्षा के अधिकार के नियमों के अनुसार फीस दी जायेगी

Pm care fund से ही यूनिफॉर्म, पाठ्य पुस्तक आदि पर होने वाले खर्च का भुगतान होगा।

11 से 18 वर्ष के बच्चो को भी केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय आदि में प्रवेश दिलाया जायेगा

और स्कूली शिक्षा से सम्बन्धित सभी खर्च pm cares से उठाया जायेगा।

स्वास्थ्य बीमा :

सभी अनाथ बच्चों को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थी के रूप में नामांकित किया जायेगा,

जिसमे 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा कवर होगा

18 वष की आयु तक इस स्वास्थ्य बीमा किस्त का भुगतान PM CARE FUND से दिया जायेगा ।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए अनाथ बच्चों को पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

PLS SUBSCRIBE VARIOUS DETAILS

SUBSCRIBE US ON YOUTUBE – https://www.youtube.com/channel/UCAg5BV3ute2Wf3BvPSIToJw

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?