भगवान आपकी पूजा से खुश है जाने इन 5 संकेतो सेभगवान आपकी पूजा से खुश है जाने इन 5 संकेतो से

भगवान आपकी पूजा से खुश है – या नही इस बात को आप इन 5 संकेतो से समझ सकते है

दोस्तो पूजा तो सभी करते है लेकिन क्या भगवान सभी की पूजा से प्रसन्न होते है ?

भगवान मन भावना को देखकर किसी से कम तो किसी से ज्यादा प्रसन्न होते है

दोस्तो अगर भगवान आपसे एक बार प्रसन्न हो जाए तो आपके जीवन की सारी परेशानियों को हल कर सकते है

आपकी मुसीबतें आपसे कोसो दूर चली जाएंगी और आपके जीवन में खुशी और सुख शांति का वास होगा।

लेकिन अगर आप भगवान की पूजा करते है तो आपको ये कैसे पता चले की भगवान आपसे प्रसन्न है या नही ?

यहां पर हम आपको 5 ऐसे लक्षण बता रहे है जिनसे आप यह पता कर सकते है कि भगवान आपसे प्रसन्न है

भगवान आपकी पूजा से खुश है

पहला जब आपको भविष्य में होने वाली घटनाओं को लेकर मन में पहले से ही आभास होने लगे

दूसरा आप जहा भी जाते है आपको सम्मान मिलता है

तीसरा आपको सपने में बार बार मंदिर या भगवान दिखते है

चौथा आपके द्वारा जलाए गए दीपक की बत्ती में फूल जैसी आकृति बनती है

पांचवा जब पूजा के दौरान धूपबत्ती और अगरबत्ती से निकलने वाला धुआं सीधा भगवान की तरफ मुड़ जाता है।

NOTE >>> हम आपको बता दे कि अगर आपको इनमे से कोई भी लक्षण सही लगता ही तो यह बात अपने तक ही सीमित रखे और लोगो तक न फैलाए

क्योंकि आज कल कोई भी किसी की खुशी देखकर खुश नही होता और लोगो की नजर आपकी भक्ति भावना को लग सकती है।

यह भी पढ़ें – मंदिर में दर्शन के बाद कुछ देर क्यों बैठा जाता है | Why people sit in temple

यह भी पढ़ें – भगवान श्री कृष्ण की परा तथा अपरा शक्ति क्या है ? What is pra and apra power of lord Krishna ?

ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें।

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें – https://www.youtube.com/channel/UCViHj7ssYdB_qeiKvyvNDTg

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?