मुसीबत से कैसे बचें | मुसीबत में क्या करना चाहिए | Problem solution storyमुसीबत से कैसे बचें | मुसीबत में क्या करना चाहिए | Problem solution story

मुसीबत से कैसे बचें – एक बूढ़ा व्यक्ति ट्रेन में सफर कर रहा था,
संयोग से वह कोच खाली था।

तभी 8-10 लड़के उस कोच में आये और बैठ कर मस्ती करने लगे।

एक ने कहा – “चलो, जंजीर खीचते है”.

दूसरे ने कहा – “यहां लिखा है 500 रु जुर्माना ओर 6 माह की कैद.”

तीसरे ने कहा – “इतने लोग है चंदा कर के 500 रु जमा कर देंगे.”

चन्दा इकट्ठा किया गया तो 500 की जगह 1200 रु जमा हो गए.

जिसमे 200 के तीन नोट, 2 नोट पचास के, बांकी सब 100 के थे

चंदा पहले लड़के के जेब मे रख दिया गया।

मुसीबत से कैसे बचें :

तीसरे ने कहा, “जंजीर खीचते है, अगर कोई पूछता है, तो कह देंगे बूढ़े ने खीचा है।

पैसे भी नही देने पड़ेंगे तब। “बूढ़े ने हाथ जोड़ के कहा, “बच्चो, मैने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है,

मुझे क्यो फंसा रहे हो?” लेकिन नही – जंजीर खीची गई।

टीटीई आया, 2 सिपाही के साथ, तो सभी लड़कों ने एक स्वर से कहा, “बूढे ने जंजीर खीची है।”

टी टी बूढ़े से बोला, “शर्म नही आती इस उम्र में ऐसी हरकत करते हुए?”

बूढ़े ने हाथ जोड़ कर कहा, “साहब” मैंने जंजीर खींची है, लेकिन मेरी बहुत मजबूरी थी।”

उसने पूछा, “क्या मजबूरी थी ?” बूढ़े ने कहा, “मेरे पास केवल 1200 रु थे,

जिसे इन लड़को ने छीन लिए और इस पहले लड़के ने अपनी जेब मे रखे है।” जिसमे 200 के तीन नोट,
2 नोट पचास के & बाकी सब 100 के हैं

अब टीटी ने सिपाही से कहा, “इसकी तलाशी लो”.
जैसा बूढ़े ने कहा नोट मिलाये गए लड़के के जेब से 1200रु बरामद हुए,

जो बूढ़े को वापस कर दिए गए और लड़कों को अगले स्टेशन में पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस के साथ जाते समय लड़के ने बूढ़े की ओर घूर के देखा तो बूढ़े ने सफेद दाढ़ी पर हाथ फेरते हुए कहा –
“बेटा, ये बाल धूंप में सफेद नही हुए है!”

यह भी पढ़ें –एकता में बल की कहानी | एकता में शक्ति की सच्ची कहानी | unity story 

बूढ़े व्यक्ति ने अपनी चालाकी से सभी लडको को धूल चटा दी।

इस कहानी से हमे ये सिख मिलती है कि मुसीबत में भी घबराए नहीं और शांत दिमाग से सोचे की कैसे परिस्थितियों को अपने पक्ष में किया जा सकता है।

ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें।

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL – https://www.youtube.com/channel/UCViHj7ssYdB_qeiKvyvNDTg

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?