क्या हुआ जब सरस्वती जी पर ब्रह्मा ने डाली बुरी नजरक्या हुआ जब सरस्वती जी पर ब्रह्मा ने डाली बुरी नजर

क्या हुआ जब सरस्वती जी पर ब्रह्मा ने बुरी नजर डाली

सरस्वती पर ब्रह्मा ने बुरी नजर डाली एक बार सृष्टि निर्माण के समय ऐसा भी हो चुका है
जब ब्रह्मा जी ने अपनी पुत्री सामान सरस्वती जी पर बुरी नजर डाल दी थी।
और ब्रह्मा जी सरस्वती जी को कामुक नजरो से देखने लगे थे।

इस का वर्णन हमे शास्त्रों में भी मिलता है और यहां पर हम भागवत शास्त्र में दिए गए उल्लेख का वर्णन कर रहे है।

सरस्वती जी पर ब्रह्मा ने बुरी नजर डाली :

श्रीमद् भागवत शास्त्र में जब मैत्रेय जी विदुर जी को ब्रह्मा जी के द्वारा किया गया सृष्टि विस्तार बताते हैं
तब वह बताते हैं कि ब्रह्मा जी ने सृष्टि के विस्तार के लिए जो संकल्प लिया तब उनकी दिव्य शक्ति से कई पुत्र उत्पन्न हुए
और उनके मुख से वाणी की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती जी उत्पन्न हुई।

श्री मैत्रेय जी कहते हैं विदुर जी भगवान ब्रह्मा की कन्या सरस्वती बड़ी ही सुकुमारी और मनोहर थी उनके जैसी सुंदर और कोई न थी।
एक बार ब्रह्मा जी सरस्वती जी को देखकर काम मोहित हो गए,
सरस्वती जी तो स्वय वासना हीन थी किंतु ब्रह्माजी पर काम का प्रभाव होने लगा।

ब्रह्मा जी को ऐसा अधर्म संकल्प करते देख उनके पुत्र ऋषि मरीचि और बाकी सभी ऋषियों ने उन्हें समझाया
पिताजी आप समर्थ है फिर भी अपने मन में उत्पन्न हुए काम के वेग को न रोककर,
आप पुत्री गमन जैसा दुस्तर पाप करने का संकल्प कर रहे हैं
ऐसा तो आप से पूर्व किसी भी ब्रह्मा ने नहीं किया है और ना ही आगे कोई करेगा
और धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने अन्य बातें भी ब्रह्माजी से कहीं।

अपने पुत्र मरीचि ऋषि आदि को इस प्रकार कहता देख ब्रह्मा जी बड़े लज्जित हुए और उन्होंने उस शरीर को छोड़ दिया
जिसकी होने से उनके ऊपर काम का प्रभाव हो रहा था,
ब्रह्मा जी का वही छोड़ा हुआ शरीर को दिशाओं ने ले लिया और उसी से कोहरे का जन्म हुआ जिसे अंधकार भी कहते है।

भगवान श्री कृष्ण की परा तथा अपरा शक्ति क्या है ? What is pra and apra power of lord Krishna ?

सृष्टि की शुरुआत :

एक कथा यह भी है की ब्रह्मा जी जब सरस्वती जी को देख कर कामुक हो गए
तो उन्होंने सरस्वती जी का सृष्टि के अंतिम छोर तक पीछा किया था ,
और बाद में ऋषि मुनि के के समझाने पर उन्होंने अपने काम का त्याग किया।

कुछ लोग यह झूठ भी फैलाते है कि ब्रह्मा जी ने सरस्वती जी के साथ संबंध बनाकर इस सृष्टि की शुरुआत की थी ,
ये सही नही है और बिल्कुल निराधार है।

PLS SUBSCRIBE VARIOUS DETAILS

PLS SUBSCRIBE VARIOUS DETAILS ON YOUTUBE https://www.youtube.com/channel/UCAg5BV3ute2Wf3BvPSIToJw?view_as=subscriber

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?